ऊनी कपड़ो की देखभाल कैसे करे? कम मेहनत में बढ़िया रिजल्टवाले टिप्स | Woolen Care Tips

सर्दियों का मौसम आने वाला है. हमारे फेवरेट स्वेटर्स, जैकेट्स अब हम पहन सकते है. बाहर गर्म कॉफी या चाय एन्जॉय कर सकते है. पर ऐसे में कभी खाने का कोई दाग़ अगर हमारे स्वेटर पर पड गया तो ? उफ़ सोच के भी तकलीफ होती है न, पर आप चिंता न करे. इस समस्या का समाधान ऊनी कपड़ो की देखभाल Tips हम लेके आये है. 


ऊनी कपड़ो की सफाई के लिए कुछ बेहतरीन लॉन्ड्री टिप्स ( Woolen Care )

 कपडे के लेबल को ध्यान से पढ़े हर कपड़े पर उस के वॉशिंग का तरीका लिखा होता है. उसे ध्यान से देखना चाहिए. ज्यादातर वूलन कपड़ो को गरम पानी से नहीं धोया जाता. ठंडे पानी का ही इस्तेमाल किया जाता है. पर साथ ही कपडे के स्टीकर पर लिखी instructions / सुचनाये जरूर पढ़े. 

Laundry Tips


वुलन के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का ही उपयोग करे 

नार्मल कपड़ोवाले डिटर्जेंट से वुलन कपडे धोना ठीक बात नहीं. इस से वुलन के रंग कम हो सकते है, साथ ही फैब्रिक की क्वालिटी पे बुरा असर हो सकता है. आज कल बाजार में काफी अच्छे वुलन के लिक्विड डिटर्जेंट मिलते है. इन का इस्तेमाल आप कर सकते है. यह लिक्विड डिटर्जेंट मशीन में भी चलते है. तो यूज़ करने में आसानी होती है. साथ ही इस का इस्तेमाल हम साल में एक  दो बार ही करते है तो वो डिटर्जेंट महँगा भी नहीं पड़ता. ऐसा करने से ऊनी कपड़ो की क्वालिटी बनी रहती है.


ऊनी कपड़ो को तेज धुप में न सुखाये

 जल्दी सुखाने के लिए हम ऊनी कपडे तेज धुप में रख देते है पर ऐसा करने से उन को नुकसान हो सकता है. साथ ही कपडे का रंग भी फीका पड़ सकता है. इस लिए ऊनी कपड़ो को हलके हाथ से निचोड़ के छाँव मे ही सुखाना चाहिए. 


ऊनी कपड़ो को निचोड़े नहीं

 धोने के बाद ऊनी कपड़ो को निचोड़े बिना ही सुखाना चाहिए. चाहे तो उस स्वेटर या ऊनी कपडे को आप सूखे टॉवल से थोड़ी देर लपेट के रख सकती है. ताकि एक्स्ट्रा का पानी निकल जाये. बाद मे उन कपड़ो को बिना निचोड़े छाँव मे सुखाये. 


वुलन कपड़ो को धोते समय ब्रश का इस्तेमाल न करे 

वुलन के कपड़ो के लिए ब्रश मतलब टोटल NO NO ! इन कपड़ो को हलके हाथ से ही धोना चाहिए. यदि कोई दाग हाथ से रगड़कर नहीं निकलते है तो , आप वहा टर्किश टॉवल के कोने का इस्तेमाल कर सकती है. उस से थोड़ी आसानी होगी और वुलन कपडे भी ख़राब नहीं होंगे. 


वुलन कपड़ो पे लगे अलग अलग दाग कैसे साफ करे 

Photo by Taryn Elliott from Pexels


श्याही के दाग ( Ink Stains )

यदि वुलन के कपडे पर श्याही के दाग लग जाते है , तो उस पर टमाटर का रस लगाए और बाद में वुलन लिक्विड डिटर्जेंट लगाकर हलके हाथ से धोये. दाग साफ़ हो जायेंगे. 


फलों के दाग ( Stain of Fruits )

यदि वुलन पर फलों के दाग पड़ गए है , तो उस पर थोड़ा ग्लिसरीन लगाए. और कुछ देर बाद उसे धोये. इस से दाग चले जायेंगे. 

तेल के दाग ( Oil Stains )


यदि तेल के दाग से स्वेटर ख़राब हो गया है तो उस पर दही लगाए. इस के बाद ही स्वेटर धोये. 


कॉफी के दाग ( Coffee Stains )

वुलन से कॉफी के दाग निकालने के लिए अल्कोहोल और सफ़ेद सिरके का बराबर मात्रा मे घोल बनाकर उस को दाग पर लगाए . हलके हलके हाथ से मले. बाद में साफ कपडे से पोछ दे. दाग चले जायेंगे. 

आशा करते है की यह टिप्स आप को पसंद आयी होंगी. इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करे. अगर आप के कुछ सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है. आप को उचित जानकारी देने में हमें ख़ुशी होगी. 

Spread the love
सेल्फ केयर क्यों है जरुरी? 5 वित्तीय आदतें जिनके बिना होगा ढेर सारा नुकसान oats khane ke fayde in hindi ढेर सारा लहसुन कम मेहनत में कैसे छीले? how to wakeup early in morning hindi tips Effective Home Remedies for Under Eye Dark Circles