दिवाली के आने से ठंड की दस्तक मिल जाती है. ठंड मतलब रूखी त्वचा, स्किन का रंग डल होना ये समस्याये तो होती ही है. इस से बचने का उपाय है, अच्छे फेस मास्क का उपयोग. ठंड में फेस पॅक, कही स्किन को नुकसान न पोहोचे? बिलकुल नहीं, अगर फेस पैक सही हो और सही ढंग से लगाया जाये तो वो किसी मौसम में नुकसानदायक नहीं होता. (Winter Face Packs)
Table of Contents
ठंड के मौसम में भी निखरी त्वचा देंगे ये फेस पॅक (Winter Face Pack)
चंदन पावडर पॅक
चंदन पावडर लोकल मार्केट में भी आसानी से मिल जाती है. चंदन पावडर आप रोज वॉटर में मिलाकर उस का फेस पैक तैयार कर सकती है. अगर आप की त्वचा रूखी है, तो इस में साथ ही थोड़ा दूध या मलाई मिक्स करे. ये पैक आप की त्वचा को राहत देने के साथ अच्छा ग्लो भी देगा.
केसर फेस पॅक
त्वचा सोने सी चमकनी है तो केसर का उपयोग तो करना ही चाहिए. इस लिए दिवाली के मौके पर ये खास फेस पॅक (face pack) जिसमे केसर को मलाई में अच्छे से मिक्स करके १५ मिनिट रखे. बाद में इसे चेहरे और गर्दन पर लगाए और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो ले. इस से त्वचा के पुराने दाग धब्बे भी चले जायेंगे और त्वचा मुलायम भी होगी.
यह जानकारी आप https://nayeenaree.com पर पढ़ रहे है.
राईस पावडर पॅक
आज कल राइस वॉटर (rice water) बनाकर उसे चेहरे पर लगाने का ट्रेंड चल रहा है. अगर इस के लिए समय नहीं है तो , चावल के आटे हम फटाफट फेस पॅक बना सकते है. चावल का आटा, दूध / मलाई, बादाम पावडर सब साथ मिलाकर आप अच्छी गाढ़ी पेस्ट बनाये और उसे चेहरे और गर्दन पर लगाए.
जब सुख जाये तो पानी लगाकर पहले ये पेस्ट गीली करे. अब हलके हलके स्क्रब करते हुवे इसे निकाले. बाद में पानी से धो ले. और अच्छा सा मॉइश्चराइजर लगाएं.
बेसन हल्दी पॅक
पुराने ज़माने से बेसन और हल्दी का मिश्रण हमारे यहाँ स्किन के लिए बोहोत अच्छा माना गया है. बेसन का उबटन तो बच्चों को भी लगाया जाता है. दिवाली में सोने से चमकने वाली त्वचा पाने के लिए आप भी इस पॅक का इस्तेमाल जरूर करे. बेसन और हल्दी के साथ आप गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते है और ड्राई त्वचा के लिए दूध में ये पॅक बना सकते है.
एक चीज ध्यान में रखे की बेसन त्वचा को हल्का सा रुखा कर सकता है, इस लिए इस पॅक को धोने के बाद अच्छा सा मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.
शहद फेस पॅक
ये एक ऐसा अनूठा फेस पॅक है, जिसमें कुछ मिलाये बिना ही इसे लगाया जा सकता है. शहद (honey) लेके आप उसे चेहरे और गर्दन पर लगा ले. सूखने के बाद हलके हाथों से धो ले. इस से त्वचा में चमक भी आती है और त्वचा रूखी भी नहीं.
तुलसी पुदीना पॅक
तुलसी और पुदीना के काफी गुन हमें पता है. पर फेस पॅक में भी ये दोनों कमाल करते है. इस का पाउडर लोकल मार्केट में भी मिल जाता है. अगर नहीं मिला तो आप तुलसी के कुछ पत्ते और साथ ही कुछ पुदीना पीस कर उस की महीन पेस्ट बना ले. और इसे फेस पॅक की तरह लगाये.
आशा करते है, (Winter Face Pack) ये जानकारी आप को पसंद आयी होगी. इसे अपनी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे.