आज कल की लाइफ स्टाइल की वजह से आँखों के निचे काले घेरे यानि डार्क सर्कल (under eye dark circle) होना एक  कॉमन सी समस्या हो गयी है.

इन डार्क सर्कल्स को कम कैसे करें?

डार्क सर्कल होने के कारण क्या हो सकते है?

1. स्ट्रेस 2. मानसिक तनाव 3. नींद की कमी 4. कंप्यूटर या मोबाइल जैसे स्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल 5. ड्राई स्किन 6. अच्छे स्किन केयर का अभाव 7. अनुवांशिकता 8. तेज रासायनिक ब्यूटी प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल 9. बढ़ती उम्र की वजह से 10. हार्मोनल बदलाव 11. शरीर में विटामिन की कमी होना 12. पौष्टिक भोजन न लेना और भी है....

वो घरेलू  नुस्खे कौनसे है जो आँखों के नीचे के काले घेरे यानि डार्क सर्कल कम करने में मदद कर सकते है.