५ टिप्स के साथ बढ़िया से अलमारी अरेंज करे | Wardrobe arrangement tips

अलमारी (Wardrobe) ,घर की एक ऐसी जगह, जो घर में रहने वालों की आदतों को दर्शाती है. अलमारी में सामान और कपड़े ठीक से अरेंज करना काफी लोगों को मुश्किल सा लगता है. पर ये इतना भी मुश्किल नहीं है. आप के लिए कुछ खास टिप्स लाये है, जिनसे अलमारी में सब सामान ठीक से रख पाने में आपकी काफी मदद होगी. 


अलमारी अच्छे से अरेंज करना क्यों जरूरी है? (Wardrobe arrangement)

आमतौर पर बोहोत से घरो में कपड़े अलमारी में रखे जाते है. और निकालते वक़्त ध्यान नहीं रखने से आजुबाजु के कपडे भी बिखरते है. धीरे धीरे पूरी अलमारी ही बिखरी हुवी लगती है. ऐसे में अलमारी ठीक से अरेंज करना एक बड़ा काम सा लगने लगता है. इस लिए हम उसे कल करेंगे सोच कर टाल देते है. पर ऐसा करने से हमारी परेशानी और बढ़ सकती है. 

All pictures : pixabay.com

अलमारी अच्छे से अरेंज न हो तो – 

* जब बाहर जाने की जल्दी हो, तो बिखरी अलमारी से कपड़े मिलने में मुश्किल होती है. 

* मेहमानों के सामने अलमारी खोलने में डर लगता है. बिखरी अलमारी हमें जरूर तानों की हक़दार बना सकती है. 

* कई कपडे नाजुक वर्क वाले होते है. अलमारी में अगर सब सामान बिखरा हो तो, कपड़ो का वर्क किसी हुक या चेन में फसकर ख़राब हो सकता है. जल्दी जल्दी में बिना देखे यदि वो कपडा खींचा जाये तो नाजुकसा कपड़ा फट भी सकता है. 

* बारिश के सीज़न में बिखरे सामान की वजह से अलमारी में एयर circulation ठीक से नहीं हो पता. और कपडे ख़राब होने के चान्सेस बढ़ जाते है. 

* अलमारी ठीक से अरेंज न हो तो , हमारे बोहोत से फेवरेट कपडे हमें समय पर मिल नहीं पाते. और धीरे धीरे हम उनको भूल जाते है. फिर हम सोचते है की , हमारे पास तो अच्छे कपड़े ही नहीं. हम फिर ढेर सारी शॉपिंग कर वापस अलमारी भर देते है. पर इस से हमारे पुराने और नए कपडे सब एक साथ मिक्स हो जाते है. और फिर से हमें ऐन वक़्त पर मनचाहे कपडे नहीं मिलते. 

इस लिए अलमारी ठीक से अरेंज हो तो हमें देखने में फ्रेश भी लगता है और ये मुश्किलें भी नहीं आती. 


अलमारी में कपड़े रखने के टिप्स (Wardrobe arrangement tips) 


अलमारी के पुरे कपडे बाहर निकाले 

अलमारी अरेंज करने के लिए अलमारी के पुरे सामान, कपड़ो को बाहर निकालना होगा. ताकि हम उनके टाइप से उन्हें अच्छे से अरेंज कर सके. वुलन कपडे अलग, सिल्क के कपडे अलग इस तरह से कपड़ो की जरुरत अनुसार उन्हें अलग रखना पड़ेगा. ऐसा करने से उनके रखरखाव में भी आसानी होगी. 


ख़राब, अनचाहे कपडे फेंक दे 

हमने इतने प्यार से रखे हुवे कपडे फेकने का मन तो नहीं करता पर ये करना जरुरी भी है. ताकि अलमारी में जगह बन सके. आप के जो कपडे ख़राब हो चुके है, फट गए है या कोई दाग लग गया है और उन्हें वापस ठीक करना मुश्किल है, ऐसे कपड़ो को फेंक दे. या फिर इन्हे रियूज़ करना है तो आप इनसे डोर मैट जैसा कुछ बना सकते है. पर अगर इन कपड़ो की रियूज़ करने का आप का इरादा नहीं है, तो उन्हें जरूर फेके. इस से अलमारी अरेंज करने में आसानी होती है. 


यह जानकारी आप https://nayeenaree.com पर पढ़ रहे है. 


वार्डरोब ऑर्गेनाइजर का इस्तेमाल करे ( Wardrobe Organizer)

आज कल बोहोत सारे अलग अलग टाइप के क्लॉथ या वार्डरोब ऑर्गेनाइजर मिल जाते है. आप की अलमारी की साइज अनुसार आप उनमें से कोई ले सकते है. साड़ियाँ रखने के लिए साड़ी कवर (saree cover), शर्ट के लिए शर्ट कवर (shirt cover) ऐसे अलग अलग प्रकार इस में मिल जाते है. कुछ कवर के ऊपर ट्रांसपेरेंट कवर लगा होता है, जिस से अंदर रखे कपड़े आसानी से देखे जा सकते है. इस लिए ऐसे कवर्स का यूज़ करना आपके रोज के काम को आसान बना देगा. 


डेली वियर के कपड़े अलग से रखे

रोज हमें लगनेवाले नाईट सूट्स, अंडरगारमेंट्स वार्डरोब में अलग से रखे. इस से अगर किसी मेहमान के सामने वार्डरोब खोलने की जरुरत पड़े तो बुरा न लगे. रोज लगने वाले अंडरगारमेंट को आप किसी कपड़े के या सेमी ट्रांसपेरेंट बैग में रख सकती है. और उसे वार्डरोब के एक सेक्शन में रख दे. ताकि जरुरत नुसार वो आसानी से लिए जा सके. 


अलमारी के दरवाजे का सही इस्तेमाल करे 

अलमारी के दरवाजे के अंदर बोहोत बार काफी जगह होती है. इस का अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है. चुनरी या स्टोल्स टांगने के लिए आप छोटे छोटे हुक वहा लगा सकती है या स्टोल हैंगर्स अलग से ऑनलाइन मिल जाते है, उन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. 

ज्वेलरी के कुछ हैंगिंग आर्गेनाइजर (Jewellery organizer)  भी आज कल उपलब्ध होते है. इन में छोटे छोटे पॉकेट्स रहते है,  जिन पे ट्रांसपेरेंट कवर लगा होता है. इस से अंदर रखी ज्वेलरी आसानी से दिख जाती है. और अलमारी में बिखरा हुवा सामान भी ठीक से रहता है. 


अलमारी अरेंज करने के लिए ये टिप्स अगर आप को पसंद आये तो कमेंटद्वारा हमें जरूर बताये. 
अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी ये जानकारी जरूर शेयर करे. 

Spread the love
सेल्फ केयर क्यों है जरुरी? 5 वित्तीय आदतें जिनके बिना होगा ढेर सारा नुकसान oats khane ke fayde in hindi ढेर सारा लहसुन कम मेहनत में कैसे छीले? how to wakeup early in morning hindi tips Effective Home Remedies for Under Eye Dark Circles