दिवाली का नाम सुनते ही पकवान और आतिशबाजी जैसे याद आते है वैसे ही गृहिणियों को याद आती है दिवाली की सफाई. वैसे तो रोज थोड़ी न थोड़ी सफाई की ही जाती है पर दिवाली की सफाई खास होती है. इस वक़्त घर का कोना कोना साफ किया जाता है.
दिवाली का हिंदू संस्कृति में अलग महत्व है. और उस में महत्व है स्वच्छता का. ऐसा माना जाता है कि जो घर दिवाली में स्वच्छ होता है , वहा पवित्रता वास करती है और माँ लक्ष्मी को ऐसे घर पसंद आते है. इस लिए स्वच्छ घरों पर धन धान्य, सुख समृद्धि की वर्षा होती है. और साथ ही घर साफ होगा तो, घर में सब का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. इस लिए दिवाली में घर की साफ सफाई का अलग महत्व है.
लेकिन ये साफ सफाई आसान नहीं होती. घर का कोना कोना साफ़ सुधरा करना एक मुश्किल काम होता है. और यह सब दिवाली की तैयारियों के साथ करना पड़ता है. क्या सफाई को थोड़ा सा आसान बनाया जा सकता है?
बिलकुल संभव है. इसी लिए हम कुछ अमेजिंग टिप्स लाये है जो आप की दिवाली की सफाई को आसान बनाएंगे
Table of Contents
प्लानिंग है जरूरी
दिवाली की सफाई जितनी जल्दी शुरू की जाए उतना अच्छा होता है. लेकिन साथ ही प्लानिंग भी जरूरी है. बिना प्लानिंग के अगर आप कोई भी काम करे तो आप को मनचाहा रिजल्ट मिलने में तकलीफ हो सकती है. इस लिए प्लॅनिंग जरूर करे की सबसे पहले क्या करना है, सफाई के लिए कौन कौन सा सामान चाहिए, कितना समय लग सकता है? आप के घर में कितने रूम है, उस हिसाब से आप प्लानिंग कर सकते है.
प्लानिंग करने से काम थोड़ा आसान हो जायेगा और कुछ काम रह गया ऐसा नहीं होगा.
पुराने सामान से छुटकारा पाए
पुराना सामान मतलब जो पिछले ६ महीने में यूज़ न हुवा हो, या उस से भी पुराना कुछ सामान हो तो उस सामान से छुटकारा जरूर पाए. कई बार यह चीज हमें कभी तो लगेगी यह सोच कर हम रख देते है. लेकिन यह करते करते कब ऐसी चीजों से अलमारी भर जाती है यह हमारे ध्यान में नहीं आता.
इस लिए ऐसे सामान के प्रति अपना प्यार कण्ट्रोल करे और इस से निजात पाए. अलमारी declutter करने से आप देखिये मन को ऐसा सुकून मिलता है. अलमारी भी फ्रेश लगती है. घर के बाकि रूम्स में भी देखे की कोई सामान है जो ऐसे ही पड़ा है,चाहे तो वो आप किसी जरूरतमंद को दे सकती है. यदि सामान ख़राब हो तो कबाड़ में बेच दे. घर में ऐसा टूटा फूटा सामान रखना वास्तु शास्त्र के हिसाब से शुभ नहीं माना जाता.
घर के सदस्यों की हेल्प ले
बहुत से घरों में सिर्फ महिलाएं ही साफ सफाई के काम मे व्यस्त दिखाई देती है. पर इस बात को अब बदलने की जरूरत है. आप घर के सदस्यों को भी घर की सफाई के काम में शामिल करें. बस याद रखे की उन्हें चिल्लाकर उन से यह काम नहीं करवाना. बल्कि उन्हें समझा कर थोड़ा मीठा बोल कर उन्हें सफाई का काम देना है. इस से उन्हें यह काम जबरन का नहीं लगेगा.
बच्चों को उनकी रूम, टॉयज़ क्लीन और arrange करने का आईडिया दे. इस काम में उनका थोड़ा हाथ बटाएँ, लेकिन काम उन्हें ज्यादा करने दे. ऐसा करने से बच्चों को बचपन से मेहनत का महत्व पता चलेगा. बिखरे खिलौने समेटने में कितनी मेहनत और समय लगता है यह देख,उन्हें चीजे अपनी अपनी जगह रखने की आदत पड़ेगी.
घर के बड़ो को भी सफाई के काम मे शामिल करे. उनसे सफाई की राय भी ले. ऐसा करने से घर के प्रति उनको अपनापन लगेगा और साथ ही राय पूछने से उनको उनके महत्व का अहसास भी होगा.
यह जानकारी आप https://nayeenaree.com/ पर पढ़ रहे है.
सफाई करने वाली प्राइवेट एजेंसी का लाभ ले
यदि आप सफाई पर पैसा खर्च कर सकते है तो सफाई करने वाली प्राइवेट एजेंसी का लाभ ले. यह एजेंसीज आज कल हर जगह पर उपलब्ध होती है. इनके चार्जेस कितनी रूम्स है, कितनी डीप क्लीनिंग है इस बात पर निर्भर करती है.
पर उनसे काम करवाने का फायदा है की , इन के पास सफाई के मॉडर्न तरीके होते है. जिस से चीजों का नुकसान किये बिना अच्छे से सफाई होती है. सोफे से लेके बाथरूम तक अगर हम हर काम खुद करेंगे तो टाइम तो ज्यादा लगेगा साथ ही सिर्फ हाथ से हम उतनी अच्छी सफाई नहीं कर पाएंगे. इसलिए एक बार इन प्रकार की एजेंसी को आप try कर सकते है.
ऐसा करने से दिवाली के पकवान बनाने के लिए भी आप को फ्रेश फील होगा और दिवाली के दिन ज्यादा थकान भी नहीं लगेगी.
हर सफाई से पहले पेट भरा होना चाहिए
अगर आप बिना खाये सफाई शुरू करेंगी तो जल्दी थक जाएगी और साथ ही चिड़चिड़ापन बढ़ जायेगा. आप थोड़ा हैवी ब्रेकफास्ट कर के अगर सफाई सुरु करे तो आप अच्छे से और उत्साह से बोहोत सारे काम निपटा सकते है. और ब्रेकफास्ट अगर हेवी होगा तो सफाई के बाद फिर से खाना बनाने का टेंशन नहीं होगा. इस में दोपहर का लंच भी हो जायेगा. और आप को आराम के लिए समय मिलेगा.
वीकली क्लीनिंग रूटीन बनाये
दिवाली के बाद आप अपना वीकली क्लीनिंग रूटीन जरूर बनाये. जिसमे हर दिन एक एक रूम की थोड़ी थोड़ी सफाई हो सके. ऐसा करने से चीजे क्लीन रहेगी और साल में एक ही बार जैसे हम दिवाली पर क्लीन करते है तो काम बहुत ज्यादा लगता है वैसे नहीं लगेगा. वीकली क्लीनिंग रूटीन में हर रोज 5 – 10 मिनट देने से ही चीजें आसानी से क्लीन और arrange की जा सकती है. इस से घर हमेशा साफ सुधारा नजर आता है और सफाई का प्रेशर नहीं आता.
आशा करते है की यह टिप्स आप को पसंद आयी होंगी. इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करे. अगर आप के कुछ सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है. आप को उचित जानकारी देने में हमें ख़ुशी होगी.