छाता खरीदते समय रखें इन चीजों का खयाल| Things to consider before buying an umbrella

पहली बारिश मे भीगना शायद हम सभी को पसंद होता है. पर जैसे जैसे बारिश बढ़ती जाती है, छाता जरुरी हो  जाता है. बरसात का सीजन खत्म होने के बाद छाते की रवानगी कपबोर्ड या कही छज्जे पे हो जाती है. 

अगले साल निकालके देखते है तो कभी कभी वो छाता ख़राब हुवा मिलता है. अब आती है बारी नया छाता खरीदने की.बाजार जाते ही कई रंगो के कई ढंगो के छाते हमें दिखाई देते है. कुछ तो इतने प्यारे होते है की फट से खरीदने को दिल चाहता है. कई बार हम हड़बड़ी में ऐसा एक छाता बिना कुछ पूछे ले भी लेते है पर कुछ दिनों में उस मे एक एक समस्या आती है. कभी जोर की हवा से उस के तार टेढ़े हो जाते है या टूट जाते है, या कभी उस छाते का कपडा फट जाता है. इतने सुन्दर छातेकी ऐसी हालत देख हमें फिर दुख होता है. ऐसा कुछ न हो इस लिए नया छाता खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें, ताकि ये नया छाता अच्छा और  लंबे समय तक चलनेवाला हो. 

आईये देखे ये जरुरी बातें कौनसी है – 

१) सुंदरता से ज्यादा मजबूती है जरुरी 

छाते का मुख्य उद्देश्य हमें बारिश से बचाना होता है. इस लिए छाता मजबूत होना ही चाहिए. ऐसा नहीं की वो सुन्दर न हो, पर छाता खरीदते समय छाते का रंग या कपडे का प्रिंट ये एक ही चीज न देखे. कभी कभी attractive प्रिंटवाले छाते का कपडा कमजोर हो सकता हैं. इस लिए छाते की पूरी मजबूती जरूर देखे. 

२) छाते की गोलाई भी है जरुरी 

कभी कभी हम ऐसा छाता ढूंढते है जो फोल्ड होके आसानी से पर्समें बैठ सके. ऐसे छाते लेने मे कोई प्रॉब्लम नहीं जब तक आप छाते की गोलाई चेक करे. कम गोलाईवाले छाते धुआँधार बारिशमें काम नहीं आते. इसी लिए फोल्डेबल छाता लेनेसे पहले उसे खोलके जरूर देख ले. कम गोलाईवाला छाता आपको सूखा रखने के बजाय भिगायेगा ज्यादा, इस लिए ध्यान रखे. 

३) छाते के शाफ़्ट की मजबूती है जरुरी 

छाते का मजबूत शाफ़्ट ही बारिश से हमें बचाता है इस लिये शाफ़्ट की मजबूती देख के ही छाता ख़रीदे. अगर आप ज्यादा बारिशवाले जगहपर रहते है तो इस बात का जरूर ध्यान रखे. शाफ़्ट कमजोर हुवा तो ज्यादा बारिश मे छाता टपक सकता है. 

४) छाते की हैंडल देखे 

छाते की हैंडल ऐसे हो जो मजबूत हो और साथ ही उसे अच्छी ग्रीप हो. ताकि ज्यादा देर पकड़ कर भी आपके हातोंमें दर्द न हो. और साथ ही आपके डेली ट्रेवलमे बड़े हैंडलवाले छातेसे कोई दिक्कत न हो. 

५) छाते के खोलने और बंद होने का सिस्टम देखे 

छाता खोलने और बंद होने का सिस्टम देखना जरुरी होता है क्यू की कई बार बरसात मे भीग कर कई छातो के तार जम जाते है या उन्हें गंज लग जाती है. इस लिए परख के छाता ख़रीदे और दुकानदारसे उसकी वारन्टी के बारे मे पूछना न भूले.  

इन बातों का खयाल रख कर आप छाता खरीदेंगे तो यक़ीनन वो बोहोत अच्छा और लम्बे समय तक चलनेवाला होगा. ये सब बातें देख आप अपने पसंदनुसार छातेका रंग और पैटर्न सिलेक्ट कर सकते है. छातालेते समय जितना ध्यान रखे उतना ही बारिश के मौसममे उस छाते का भी ध्यान रखे. और छाते को लंबे समयतक बेहतर हालतमे रखें. 

Spread the love
सेल्फ केयर क्यों है जरुरी? 5 वित्तीय आदतें जिनके बिना होगा ढेर सारा नुकसान oats khane ke fayde in hindi ढेर सारा लहसुन कम मेहनत में कैसे छीले? how to wakeup early in morning hindi tips Effective Home Remedies for Under Eye Dark Circles