सरप्राइज (Surprise) हम सबको पसंद होते है. खास कर हमारे बर्थडे (birthday) पर हमें कौन क्या सरप्राइज दे रहा है, इस की हम राह देखते है. जैसे हमें अच्छे अच्छे सरप्राइज मिलते है वैसे ही कुछ अगर हम अपने हज्बंड के बर्थडे (surprise gift for husband) पर प्लान करे तो? वो तो बोहोत खुश जायेंगे, है ना?
कही आप ये तो नहीं सोच रही की ये काफी मुश्किल काम होगा, पर इतना भी मुश्किल नहीं है. जमाना बदल गया है तो हम भी क्यू न बदले? आज कुछ ऐसे सरप्राइज आइडियाज (surprise gift ideas) हम आप को देंगे, जिस से आप के हज्बंड फिर से एक बार आप के दीवाने हो जायेंगे.
पति पत्नी का रिश्ता प्यार का होता है. फिर भी समय के साथ इस रिश्ते में थोड़े बदलाव आते रहते है. पुराने ज़माने के कपल्स को हम देखे तो, प्यार जाहिर करने का उनका अलग तरीका था. पर आज के ज़माने के कपल्स का तरीका थोड़ा अलग है. सिर्फ तरीका अलग है, पर रिश्ते में प्यार उतना ही है. इसलिए आज हम देखेंगे की हम पति पत्नी के रिश्ते को हज्बंड के बर्थडे गिफ्ट के साथ और कैसे निखार सकते है? आखिर गिफ्ट भी प्यार जाहिर करने का एक तरीका ही होता है.
आमतौर पर हज्बंड को गिफ्ट देने का वक़्त आता है तो, ज्यादातर पत्नियाँ शर्ट्स, घडी, टाय , वॉलेट ऐसे वस्तुओं का चयन करती है. पर ये गिफ्ट ऑप्शंस कॉमन हो गए है. इन गिफ्ट ऑप्शंस के साथ सरप्राइज देने में मजा नहीं आएगा. इसलिए हमें कुछ हटके सोचना होगा और हटके करना होगा.
तो यहाँ हम लाये है कुछ हटके आइडियाज, जिनसे हज्बंड के बर्थडे के दिन आप उन्हें सरप्राइज कर सकते है और अपने रिश्ते की मिठास बढ़ा सकते है.
Table of Contents
हज्बंड के लिए सरप्राइज गिफ्ट आइडियाज (Surprise gift ideas for Husband’s Birthday)
दोनों की यादगार तस्वीरों के साथ बेडरूम सजाएं
अपने हज्बंड को आप अगर यादगार सरप्राइज देना चाहती है, तो आप दोनों की कुछ यादगार तस्वीरें प्रिंट करवाए. इन तस्वीरों से अपना बेडरूम सजाये. आप चाहे तो फेरी लाइट्स (छोटे लाइट की माला) का भी इस्तेमाल कर सकती है. या चाहे तो टेबल कैंडल लगा सकती है. वही आप केक का सेटअप भी कर सकती है.
जब आप के हज्बंड घर आएंगे, तो उन्हें आँखे बंद कर बेडरूम में लाये. वो चौक जायेगे पर ख़ुशी से! ये सजावट आप दोनों को आप के यादगार पलों की याद दिलाएगी. और आप साथ में यादगार बर्थडे मना पाएंगे.
हज्बंड के दोस्तों के साथ सरप्राइज पार्टी प्लान करे
बर्थडे की प्लानिंग करते समय पहले ही हज्बंड के खास दोस्तों की लिस्ट बनाये. उनसे contact करे और एक अच्छा सा सरप्राइज गेट टुगेदर या पार्टी प्लान करे. ऐसा करते समय हज्बंड के दोस्तों को ये बताने का ध्यान रखे की, ये सरप्राइज वो गलती से भी आप के हज्बंड के साथ डिस्कस नहीं करे, कुछ बोले नहीं.
आप चाहे तो इस सरप्राइज गेट टुगेदर के लिए एक रिसोर्ट एक दिन भर के लिए बुक कर सकती है. जहा ढेरो एक्टिविटीज हो, खाना पीना मौज हो. या ऐसी ट्रेकिंग बुक कर सकती है जहां शाम को कैंप फायर का इंतजाम हो. ऐसा करने से पूरा दिन यादगार बन जायेगा और आप के हज्बंड की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.
Yor are reading this article on https://nayeenaree.com Digital Magazine for Modern Women!
बर्थडे के दिन हज्बंड को स्पा ट्रीटमेंट गिफ्ट करे
सजना सवरना, अच्छा दिखना सबको अच्छा लगता है. पर बोहोत बार जेंट्स उनके बिज़ी लाइफ की वजह से टाइम नहीं दे पाते. तो यह कमी हम उनके बर्थडे के दिन पूरी कर सकते है. अगर उनका बर्थडे सन्डे को आ रहा है, तो इस से अच्छा मौका नहीं मिल पायेगा. आप एक अच्छे स्पा का गिफ्ट कूपन अपने हज्बंड को उनके बर्थडे के दिन दे सकते है. जिस से आप के हज्बंड स्पा ट्रीटमेंट लेकर रिलैक्स हो सकते है. वो इस सरप्राइज गिफ्ट के लिए आप का धन्यवाद ही करेंगे.
अगर उन्हें स्पा पसंद नहीं है तो उन्हें आप आयुर्वेदिक मसाज सेंटर का कूपन भी दे सकती है. जहा आयल मसाज से उनकी थकान दूर भाग जाएगी और वो काफी तरोताजा महसूस करेंगे.
पति के पसंदीदा स्पोर्टिंग इवेंट का टिकट बुक करे
अगर आप के पति को स्पोर्ट्स में intrest है तो, पति के सरप्राइज बर्थडे गिफ्ट के लिए ये आईडिया बेस्ट रहेगा. आप अपने पति के पसंदीदा स्पोर्ट्स के इवेंट का टिकट आप दोनों के लिए बुक करवा सकती है.
आप को यदि स्पोर्ट्स में interest नहीं है, फिर भी आप एक दिन के लिए , अपनी पति के बर्थडे पर स्पोर्ट्स इवेंट साथ में एन्जॉय कर सकती है. यह सरप्राइज भी आप के पति को बोहोत पसंद आएगा.
दोस्तों और रिश्तेदारों से मिले बधाईयों का वीडियो बनाये
आज कल हम इतने बिज़ी हो गए है की, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलना, टाइम स्पेंड करना मुश्किल हो जाता है. इस लिए ये आईडिया आप के पति को सरप्राइज बर्थडे गिफ्ट देने के लिए परफेक्ट हो सकती है. आप अपने पति के दोस्तों और रिश्तेदारों से contact कर उनसे पति के बर्थडे के लिए शुभकामनाओं का वीडियो रेकॉर्ड करवा सकती है.
अगर आप को हर किसी के घर जाना पॉसिबल नहीं है, तो आप उन्हें request कर सकती है की, वे अपने फोन से ऐसा वीडियो बनाकर भेजे. बाद में सारे वीडिओज़ साथ मिलाकर आप उनसे एक बड़ी क्लिप बना सकते है. हज्बंड के बर्थडे के दिन उन्हें ये क्लिप केक काटते समय दिखाए. उन्हें ये सरप्राइज बोहोत पसंद आएगा.
आशा करते है, हज्बंड के लिए सरप्राइज गिफ्ट आइडियाज (Surprise gift ideas for Husband’s Birthday) की ये जानकारी आप को अच्छी लगी हो.
इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे.