गर्मी का मौसम पसीने छुड़वा देता है. पसीने से तो हम फिर भी निपट ले पर पसीने की बदबू? उफ़… पूछो मत कितनी परेशान कर देती है. कितने भी डीओ या परफ्यूम लगाओ, पाउडर लगाओ पर ये छुपती नहीं. और अंडरआर्म्स के पसीने को तो क्या ही करे? चेहरे और हाथों का पसीना पोंछ सकते है पर अंडरआर्म्स के पसीने का करे तो क्या करे?
और जब पसीना पोंछा नहीं जायेगा तो हवा और धूल के साथ मिलकर उसकी और भी बदबू आती है. ऐसे में किसी के साथ लंच या डिनर डेट का प्लान बनाने में भी दिक्कत होती है.पर आप बिल्कुल परेशान मत हो, क्यू की आज इसी समस्या के लिए कुछ अच्छे से घरेलू उपाय हम लाये है. (smelly armpits home remedy )
ये घरेलु उपाय ऐसे है, जिस से अंडर आर्म्स में पसीना आना भी कम हो जाएगा और साथ ही पसीने की बदबू का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.
Table of Contents
पसीने भरे अंडरआर्म्स की बदबू से छुटकारा देंगे ये घरेलु उपाय
सेंधा नमक नहाते समय इस्तेमाल करे
सेंधा नमक खाने के लिए बोहोत अच्छा माना जाता है. पर क्या आप जानती है की, सेंधा नमक को पानी में मिक्स कर उस पानी से नहाने के भी बड़े फायदे है. इस से एक अलग ताजगी तो महसूस होती ही है. साथ ही पसीने की बदबू भी कम हो जाती है.
अंडरआर्म्स से पसीने की बदबू हटाने के लिए थोड़े से पानी में सेंधा नमक और आप का पसंदीदा सेंटेड आयल की कुछ बुँदे मिक्स करे. अब इस पानी को अंडरआर्म्स पर लगाए और २ मिनिट के लिए रहने दे. बाद में सादे पानी से अंडरआर्म्स धो ले और एलोवेरा जेल अंडरआर्म्स पर लगाए. ये जेल लगाना ऑप्शनल है. नहीं भी लगाए तो सेंधा नमक के पानी से बोहोत फायदा होगा और पसीने की बदबू कम हो जाएगी.
निम्बू के छिलके ऐसे करे इस्तेमाल
अंडरआर्म्स में पसीने और बदबू की समस्या के लिए निम्बू के छिलके अच्छा असर दिखाते है. निम्बू के छिलको को धूप में अच्छे से सुखाकर उस का महीन पाउडर बना लीजिये. अब ये पावडर आप फेस पैक या हेयर पैक में भी इस्तेमाल कर सकती है.
अंडरआर्म्स के पसीने और बदबू से निजात पाने के लिए निम्बू के छिलको का ये पावडर गुलाब जल के साथ मिक्स करे और अच्छे से पेस्ट बना ले.
इस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाएं और ५ मिनिट बाद सादे पानी से धो ले. आप को अच्छा असर दिखेगा.
ये जानकारी आप नयी नारी डिजिटल मैगज़ीन पर पढ़ रहे है.
नारियल के तेल से मसाज करे
ऑयली स्किन से पसीने की बदबू ज्यादा आती है. इसलिए ऐसे स्किन को अच्छे साफ करना जरूरी होता है. साथ ही उसे अच्छे से मसाज करना भी जरुरी होता है. इस लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती है.
अगर आप की त्वचा ऑयली है तो अंडरआर्म्स पर नारियल के तेल से कुछ देर मसाज कीजिये और कुछ देर बाद नहाये. नहाते समय अंडरआर्म्स अच्छे से साफ कर दे. इस से बदबू की समस्या से निजात मिलेगी. और साथ ही आप तरोताजा महसूस करेंगी.
आलू का ये इस्तेमाल सुना है?
जी हाँ, यु तो सब्जियों में आलू आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है. पर अंडरआर्म्स की बदबू हटाने के लिए आलू? जी, हमें बस करना ये हैं की, आलू की एक पतली स्लाइस काट लीजिए और उसे अंडरआर्म्स पर कुछ देर धीरे धीरे रब कीजिये. और कुछ देर बाद सादे पानी से अंडरआर्म्स धो लीजिये.
ये घरेलु उपाय नियमित रूप से करने से पसीने का आना भी कम होगा, पसीने की बदबू भी कम होगी. और अंडरआर्म्स का कालापन भी कम होता दिखाई देगा. क्यों की, आलू में एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है, जिस से अंडरआर्म्स का कालापन नेचरली कम होता है.
अंडरआर्म्स पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के ये घरेलू नुस्खे (smelly armpits home remedy ) आप को पसंद आये होंगे ये आशा करते है. इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे.
ये भी पढ़े:
डैंड्रफ दूर भगाएंगे ये घरेलु नुस्खे !