“हसता चेहरा गुलाब बन जाये”, कही ना कही ये पंक्तियाँ आपने जरूर सुनी होगी | चेहरा फ्रेश दिखने के लिए न रंग का न रूप का जोर , बस एक प्यारी हँसी हो और स्किन पे चमक हो, तो कोई भी सुन्दर ही दिखता हैं| पर चेहरा खिला खिला दिखे इस लिए हम कितने प्रयास करते हैं न , बाजार की महंगी क्रीम्स , पार्लर की ट्रिटमेंट और न जाने क्या क्या | पर अगर हम कहे की ऐसी खिली खिली त्वचा आपको घर बैठे मिल सकती है तो ? इस में कोई राज नहीं है , बस सिम्पल सी बात है, बोहोत चीजे हमारे आस पास ही होती है पर हम उन्हें पहचानने में कभी कभी देर करते है |
आइये, जाने की वो कौनसी चीजें हैं जो घर बैठे बैठे , बिना कुछ पैसे खर्च किये हमारी त्वचा पे ग्लो बरक़रार रख सकते हैं। (homemade face packs)
ये जानकारी आप nayeenaree.com पे पढ़ रहे हैं
Table of Contents
पहले जानिए अपनी त्वचा को। क्या सब की त्वचा एक जैसे ही होती है ?
इस प्रश्न का उत्तर है, नहीं सब की त्वचा एक जैसी नहीं होती। कुछ की तैलीय याने ऑयली , कुछ की सुखी यानि ड्राई और कुछ की टी शेप यानि सेमि ड्राई सेमि ऑयली कह लीजिये। आपकी स्किन ऑयली कह सकते है अगर – सुबह उठने के बाद आपके पुरे चेहरे पर तेल की परत सी रहती है , आपको मुहासों की बोहोत समस्या होती है , चेहरा बार बार धोने पर भी ऑयली फील कम नहीं होता। आपकी स्किन ड्राई कह सकते है.
अगर – आपको चेहरे की स्किन खींची खींची सी लगे, जैसे आमतौर पर सर्दियों में लगती है, चेहरा धोने पर ये डॉयनेस बढ़ रहा हो , कितना भी क्रीम लगालो डॉयनेस फील हो तो। और टी शेप ( T Shape ) तो इन दोनों टाइप का मेल कह सकते है जैसे उसमे माथे से, नाक और ठुड्ढी का हिस्सा ऑयली लगे और गालों की स्किन ड्राई सी लगे।
तो हर त्वचा के लिए अलग अलग फेस पॅक (face pack) होते है , पर इस में कुछ सामान ऐसे है जो हर त्वचा को सूट कर जाते हैं। और आश्चर्य की बात तो यह है की वह सामान हमारे आँखों के सामने , हमारे घर में ही होते है।पर न जाने क्यू हम उन्हें नजरअंदाज कर देते है। आज देखते है ये कौनसी चीजे है और क्या है इनके फायदे।
घर मे ही बनाये ये फेस पॅक (Homemade face packs)
शहद : शहद का एक पॅक ,१० महँगी क्रीम्स पे भारी
जी हाँ , बिलकुल। शहद सिर्फ मीठा नहीं बोहोत उपयोगी भी है। आप की स्किन टाइप इस में कोई भी हो आप को शहद हमेशा रास आएगा। शहद न सिर्फ एक नेचुरल मॉइस्चराइज़र है पर ये स्किन पे बोहोत अच्छा ग्लो भी लाता है।
शहद से बना सकते है ये फेस पैक्स
शहद – सिर्फ शहद (Honey) की परत लगाइये और सूखने के बाद चेहरा धो लीजिये। ये अपनेआप में एक चमत्कारी पॅक है। ये न सिर्फ आपकी त्वचा को ग्लो देगा बल्कि स्किन टाइट करके झुर्रिया कम करने में भी मददगार होता है।
शहद और चन्दन पावडर – अगर इन दो चीज़ो को मिलाकेँ आप फेस पॅक बनाये और लगाए तो यकीन मानिये, चमक के साथ आप को ठंडक भी महसूस होगी और साथ ही कुछ दाग धब्बे हो तो वो भी धीरे धीरे हलके होते जायेंगे।
फेशियल जैसा इफ़ेक्ट आने के लिए खीरा है बेहतरीन
खीरा बड़ी आसानी से मिल जाता है। सस्ता भी होता है और बेहतरीन भी। आईये जाने की खीरे का फेस पॅक कैसे बना सकते है –
खीरा और मुलतानी मिट्टी – खीरे का रस निकाल ले और उसमे मुलतानी मिट्टी मिक्स करके इस मिश्रण का फेस पॅक लगाए। सिर्फ ध्यान रखिये की अगर आप की स्किन ड्राई है तो इस में थोड़ा दूध या मलाई जरूर डाले ताकि मुलतानी मिट्टी चेहरे को और ड्राई न कर पाए। बस इतना करने पर त्वचा में अनोखा ग्लो तो आएगा साथ ही त्वचा को ठंडक भी मिलेगी।
खीरा और गुलाब पानी – खीरे को क्रश कर लीजिये और उस में गुलाब पानी की कुछ बुँदे डालिये और उस का पॅक चेहरे या हाथों पर लगा लीजिये | इतनी ठंडक और इतना सुकून की आप की त्वचा आप को जरूर थैंक्यू कहेगी।
मसूर दाल से स्किन पे सोने जैसा ग्लो पाईये | गोल्ड फेशियल की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
मसूर की दाल खाने में तो बेहतरीन है ही पर स्किन के लिए इस के फायदे आप सुनेंगे तो दंग रह जायेंगे। मसूर की दाल जो हलकी ऑरेंज कलर की दिखती है वह आप की स्किन को भी सोने जैसे ग्लो करा सकती है। आईये देखे इस का उपयोग फेस पैक के लिए कैसे करे ?
मसूर दाल और कच्चा दूध – मसूर दाल भिगाए और कच्चे दूध के साथ पीस लीजिये। और फेस पॅक की तरह लगाइये | सूखने पे ठन्डे पानी चेहरा धो लीजिये। बाद में ड्राई स्किन वाले हल्का मॉइस्चराइजर लगाए। फिर देखिये , ऐसा हफ्ते में एक बार करने पर महीनेभर में आप को अच्छे रिजल्ट्स दिखने लगेंगे। इस पॅक का उपयोग चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए भी किया जा सकता है।
मसूर दाल और गेंदे के फूल – यदि आप भीगी हुवी मसूर दाल और गेंदे की पंखुड़िया महीन बाट कर पॅक लगाए तो न सिर्फ ये डलनेस कम करेगा बल्कि हलके दाग धब्बे मिटाने में भी मदद करेगा | गेंदे की फूलों की महक मन को बोहोत ताज़गी देगी | ऐसा कहते है ये गेंदे के फूल त्वचा को सोने जैसा ग्लो देते है , और उस में मसूर दाल के फायदे मिला दे तो सोने पे सुहागा | तो अब महंगे क्रीम्स के पीछे भागना छोड़े और इन फेस पॅकस को अपनी त्वचानुसार जरूर ट्राय करें | इस के लगातार इस्तेमाल से न सिर्फ चेहरे पे गुलाबों जैसे रंगत आएगी बल्कि घर में बना सकते है तो पैसे की भी बड़ी बचत होंगी |
ऐसे ही बढ़िया जानकारी के लिए हमारी साइट को नियमित विजिट कीजिये |