पुरानी साड़ियों का क्या करे पार्ट २ | Ways to reuse old sarees 

how to reuse old sarees, old saree reuse ideas

पुरानी साड़ियों का क्या करे पार्ट १ old saree reuse को आप सब ने बोहोत पसंद किया और पुराने साड़ियों के अधिक यूज़ बताने के लिए हमें काफी लोगों ने प्रोत्साहित भी किया.

इसी के चलते, पुरानी साड़ियों का क्या करे इस का पार्ट- २ हम लाये है. आशा करते है, पार्ट -१ की तरह इस पार्ट -२ को भी आप पसंद करेंगे. 
अगर आप हमारी वेबसाइट पर नए है और अभी तक आपने “पुरानी साड़ियों का क्या करे पार्ट – १” नहीं पढ़ा, तो आप निचे दी हुवी लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते है. 

पुरानी साड़िया फेकने से पहले ये जरूर पढ़िए! 


चलिए तो देखते है की, हमारी पसंद की और अच्छी अच्छी पुरानी साड़ियों से हम क्या क्या बना सकते है? (how to reuse old sarees)


पुरानी साड़ियों का क्या करे पार्ट २ ( Reuse Old Saree) 

पुरानी सिल्क साड़ी से अपने लिए बनाये बढ़िया पार्टी गाउन

 
आज कल पार्टी गाउन पहनना किसे पसंद नहीं? चाहे कोई पार्टी हो या शादी का कोई फंक्शन,  long length के ये बढ़िया गाउन पहनना बोहोत  लेडीज को अच्छा लगता है. पर ये गाउन अगर आप किसी शॉप से ख़रीदे तो 5000 रुपये के नीचे के तो हमें पसंद ही नहीं आते. और अगर खरीद भी लिया तो एक ही गाउन हम बार बार पहन नहीं सकते न! 

इस का इलाज है, old saree reuse कर हम घर पर ही बढ़िया पार्टी गाउन बनाये (reuse old saree into dress). यदि आप को सिलाई नहीं आती, तो भी आप किसी लोकल दर्जी से अपने मुताबिक ये गाउन तैयार करवा ले सकती है.साड़ी का अच्छा इस्तेमाल भी हो जाता है और मेहेंगे दुकान से ये कम दाम में तैयार भी हो जाते है. 

आप को ये जानकर शायद आश्चर्य होगा की, सुष्मिता सेन ने अपने मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन का गाउन एक लोकल दर्जी से ही सिलवाया था. पर वो गाउन स्टेज पर ऐसे छा गया, की बाकि पार्टिसिपेंट्स में वो कही भी कम न लगी, और जीत गयी.  

make party gown from old saree
pic credit pixabay.com

सिल्क या वर्क की साड़ी के बनाये बढ़िया पोटली बैग्स 


पोटली बैग्स काफी सालों से फैशन में रही है, और आज भी है. दिखने में भी ये पोटली बैग्स काफी क्यूट सी लगती है. दिखने में छोटी सी दिखती है, पर इस में मोबाइल और कुछ कॅश या कार्ड्स जरूर carry की जा सकते है. इस लिए शादी, किटी पार्टी या शाम की पार्टी में आसानी से ले जा सकते है. 
अगर आप के पास कोई सिल्क की या हैवी वर्कवाली पुरानी साड़ी हो, तो आप उस से आसानी से बढ़िया पोटली बैग बना सकते है. और अगर आप को एक नन्ही सी बेटी भी है, तो उस के लिए भी आप मैचिंग सेम पोटली तैयार कर सकती है. या किसी लोकल दरजी से करवा सकती है. जब ये प्यारी सी पोटली बैग्स लेकर माँ और बेटी दोनों बाहर निकलेंगे, तो दोनों एकदम क्यूट लगेंगे. 


पुरानी सिल्क साडी से बनाये हाफ साडी/ सारी  

हाफ सारी आप ने सुना होगा. ये साउथ इंडिया के ट्रेडिशनल ड्रेस में से एक है. जैसा दीपिका पादुकोण ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में पहना था. कहने को वो हाफ सारी होता है पर बोहोत प्यारा दिखता है. 

आप अपनी पुरानी सिल्क साडी के साथ कोई भी कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज मैच कर, साड़ी का लहंगा और दुपट्टा बना सकते है. ये बोहोत जचेगा. 


पुरानी साड़ियों से बनाये एथनिक बैंगल्स 

एथनिक फैशन हमेशा ही ट्रेंड में रहती है. आप घर पर ही waste में से best बना सकते है. बस ये करना है, कोई पुरानी साड़ी लेकर उस की बॉर्डर की पतली पतली पट्टिया काट ले. आप चाहे तो सिल्क साडी ले सकती है या कॉटन. कॉटन भी एथनिक फैशन में काफी जचता है. अब उन पतली पतली पट्टियों को पुराने ग्लास बैंगल पर चिपकाना है.

पहले पूरे बैंगल पर ग्लू लगा ले और उस पर पट्टी गोल गोल करते हुवे चिपकाये. और जब पूरी  बैंगल कवर हो जाये, तो पट्टी का आखिरी सिरा बारीकी से चिपकाए, ताकि वो नजर में न आये. अच्छे से सूखने के बाद, आप चाहे तो इस एथनिक बैंगल पर ऊपर से मोती या कुछ डायमंड लगा सकती है. इस से बैंगल का रूप और निखर आएगा.

 
 Old Saree Reuse की ये जानकारी आप नयी नारी डिजिटल मैगज़ीन https://nayeenaree.com पर पढ़ रहे है. 

make tablecloth from old saree reuse in hindi

कॉटन की पुरानी साड़ी बनाये एथनिक टेबल क्लॉथ 

अब हम एथनिक फैशन के बारे में बात कर ही रहे है, तो एथनिक वस्तु बनाने में कॉटन का नंबर सब से ऊपर आता है. अगर आप की कोई कॉटन की साडी पुरानी हो गयी है, तो उसे चारों साइड से छोटा जरी बॉर्डर लगाकर आप उस का अच्छा सा टेबल क्लॉथ बना सकती है. 

ये दिखने में भी एथनिक लगेगा और साथ ही आसानी से वॉशेबल भी होगा. आप चाहे तो फैब्रिक कलर यूज़ कर उस पर अलग अलग डिज़ाइन भी पेंट कर सकती है.

 
पुरानी साड़ियों से बनाये ट्रेंडी टेबल रनर (table runner)

टेबल रनर यूज़ करने का ट्रेंड आजकल बढ़ गया है. वैसे तो दिखने में ये एक कम चौड़ाईवाला और लंबे से कपडे जैसा दीखता है. पर टेबल पर डालने से टेबल का रूप निखर जाता है. बाजार में ये टेबल रनर 200 से लेकर 2000 रुपये तक भी मिल जाते है.

पर अगर घर पर ही ये हम बनाये तो, पुरानी साड़ी का अच्छा यूज़ भी होगा, साथ ही कुछ अलग करने का आनंद भी मिलेगा. कॉटन या सिल्क किसी भी प्रकार की साड़ी से ये बनाये जा सकते है.

make doormat for old saree reuse in hindi

 
पुरानी साड़ी से बनेगा ट्रेंडी पायदान (doormat)

आजकल इंटरनेट पर घर पर  पायदान बनाने के काफी वीडियोस दिखाई देते है. ऐसा ही एक पायदान हम अपनी पुरानी साड़ियों से बना सकते है. आप चाहे तो एक साड़ी से बनाये या अलग अलग साडिया ले.

उस की छोटी छोटी पट्टिया काट कर, उन्हें आपस में बन कर ये पायदान आसानी से बस कुछ ही घंटो में बनाया जा सकता है.  आप भी ये एक बार जरूर ट्राई करे. आप के साथ घरवालों को भी ये आईडिया काफी पसंद आएगा. 

make hair bow old saree reuse in hindi
hair bow from old saree


अपनी बच्ची के लिए प्यारा सा हेयर बो बनाये (hair bow)

पुरानी सिल्क साड़ी या जरी के बॉर्डर से आप अपनी बच्ची के लिए प्यारा सा हेयर बो भी बना सकती है. स्कूल के किसी फंक्शन में या बच्चों की पार्टी के दिन, जब आप की गुड़िया ये हेयर बो लगायेगी, तो सब को बड़ा पसंद आएगा.

सब आप की तारीफ ही करेंगे और पूछेंगे, “इतना प्यारा हेयर बो कहा से लिया? तुमने कैसे बनाया, हमें भी बताओ”

 
आशा करते है, पुरानी साड़ी से क्या बनाये पार्ट 2 ( how to reuse old sarees ) आप को पसंद आया होगा. ये जानकारी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करे. 

ये भी पढ़े : 

अलमारी ऐसे अरेंज करे और तारीफें पाए 

भारतीय महिलाओं साड़ियां इतनी क्यों पसंद होती है?

अगर आप हाउसवाइफ है, तो ये फाइनेंसियल आदतें जरूर अपनाये 

Spread the love
सेल्फ केयर क्यों है जरुरी? 5 वित्तीय आदतें जिनके बिना होगा ढेर सारा नुकसान oats khane ke fayde in hindi ढेर सारा लहसुन कम मेहनत में कैसे छीले? how to wakeup early in morning hindi tips Effective Home Remedies for Under Eye Dark Circles