हम सुंदरता के लिए हमारे चेहरे का काफी ध्यान रखते है. पर एक महत्वपूर्ण हिस्सा भूल जाते है, वो है गर्दन. चेहरे के मुकाबले गर्दन पर कालापन (Black patch on neck) आ जाये तो अच्छा नहीं लगता. इस लिए गर्दन की खास केयर करना जरुरी है, ताकि हमारी सुंदरता और अच्छी लगे.
कॉम्प्लेक्शन चाहे गोरा हो या सावला, बेदाग त्वचा हमेशा अच्छी लगती है. गर्दन की हिस्से को हम हमेशा नजरअंदाज कर देते है. हार, मंगलसुत्र या चैन हरवक्त पहनने से गर्दन की त्वचा घीस जाती है. उस में धूल मिट्टी फस जाती है. और वो ठीक से साफ नहीं हो पाती. धीरे धीरे गर्दन पे काले पैचेस नजर आने लगते है. बाद में इन से छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
इस लिए पहले से ही गर्दन की त्वचा की केयर करना भी जरूरी है. पर क्या आपको पता है, की हम गर्दन (neck) की त्वचा बेदाग और चमकदार कैसे रखे?
आईये देखें कुछ असरदार घरेलु नुस्खों को, जिस से आप की गर्दन के सौंदर्य में चार चाँद लग जायेंगे. ( Home Remedy for Black Neck )
Table of Contents
गर्दन का कालापन कैसे दूर करे? ( How to remove blackness of neck )
खीरा (cucumber) का करे इस्तेमाल
निखरी त्वचा पाने के लिए खीरे का उपयोग अक्सर किया जाता है. खीरा त्वचा को ठंडक भी देता है और निखारता भी है. खीरे के रस में थोड़ा नींबू का रस मिलाये और इस मिक्सचर को गर्दन की त्वचा पर थोड़ी देर लगाकर रख दे. बाद में सादे पानी से धो ले.
नियमित ये उपाय करने से गर्दन का कालापन दूर होने में मदद मिलेगी.
बेसन हमेशा है बेस्ट (Gram flour)
बेसन का यूज़ हम आमतौर पर उबटन या फेस पैक बनाने में करते ही है. बेसन त्वचा को खिंचाव भी देता है, जिस से झुर्रियां कम होने में मदद मिलती है. गर्दन के कालेपन को कम करने के लिए बेसन से अच्छा उपाय नहीं. बेसन को हल्दी और गुलाब जल के साथ मिलाकर उस की पेस्ट बना ले. गर्दन पर ऊपर की दिशा में ये पेस्ट लगाए. इस पेस्ट को सूखने दे. सूखने के बाद थोड़े पानी से गिला करे. और हल्के हाथों से इसे साफ करे. फिर सादे पानी से धो ले.
हफ्ते में दो से तीन बार ये उपाय करने से गर्दन की त्वचा का कालापन कम होकर त्वचा में रौनक आती दिखाई देगी. साथ ही बेसन को ऊपर की दिशा में लगाने से झुर्रियों से भी निजात पायी जा सकती है. है न असरदार और एक तीर में दो निशान उपाय !
ये जानकारी आप https://nayeenaree.com पर पढ़ रहे है.
संतरे का छिलका है असरदार ( Orange Peel )
आमतौर पर हम संतरा खा उसका छिलका फेंक देते है. पर रुकिए, क्या आप जानते है, संतरे के छिलके में बोहोत बेहतरीन गुण होते है. ये एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है. इस लिए ताजे संतरे के छिलके की पेस्ट बनाकर या छिलके को सुखाकर उस का पावडर बनाकर फेस पैक और उबटन में यूज़ किया जा सकता है.
संतरे के छिलकों को दूध के साथ मिलाकर एक गाढ़ी पेस्ट बना ले. और गर्दन पर ऊपर की दिशा में लगाये. १० मिनट सूखने दे. सूखने के बाद हलके हाथों से मलते हुए सादे पानी से धो ले. हफ्ते में दो से तीन बार इस नुस्खे को दोहराये. ऐसा करने से एक महीने में ही गर्दन का कालापन कम होता दिखाई देगा.
आलू का ये गुण क्या आप को पता है?
क्या आप जानते है, नींबू और संतरे की तरह ही आलू भी नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है. हर घर में आलू आसानी से मिल जाता है इस लिए ये नुस्खा आसान, सस्ता और साथ ही असरदार भी है.
गर्दन के कालेपन को कम करने के लिए आलू का रस निकाल ले. उस में थोड़ा चावल का आटा और गुलाब जल मिलाये. इस की गाढ़ी सी पेस्ट बनेगी. इस पेस्ट को अच्छे से गर्दन पर लगाए. २० मिनिट तक सूखने दे. बाद में सादे पानी से धो ले. ऐसा करने से गर्दन का कालापन कम होने में मदद होती है.
कच्चा पपीता ऐसे भी यूज़ कर सकते है? ( Benefit of Raw Papaya )
कच्चा पपीता भी गर्दन के कालेपन को कम करने में मददगार होता है. अगर आप के आंगन में पपीते का पेड़ है तो कहने ही क्या, कच्चा पपीता आसानी से मिल जायेगा. वरना आज कल मार्केट में भी कच्चा पपीता (raw papaya) साल भर मिल जाता है.
गर्दन के कालेपन (blackness of neck) को कम करने के लिए कच्चे पपीते को अच्छे से धोकर कुछ छोटे टुकड़े काट ले. अब उन टुकड़ो को अच्छे से पीस कर उस में दही और गुलाब जल मिला दे. इस गाढ़ी पेस्ट को गर्दन पर ऊपर की दिशा में लगाए और सूखने दे. अच्छे से सूखने के बाद हलके हाथों से सादे पानी से धो ले. नियमित करने पर इस नुस्खे का अच्छा फायदा दिखता है.
आशा करते है, गर्दन के कालेपन को कम करने की ये जानकारी ( home remedies for blackness of neck )आप को अच्छी लगी होगी.
इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे.