घर एक ऐसी जगह जहां आते ही दिन भर की थकान भाग जाये, हमें सुकून मिले, जहां हम जिंदगी का अच्छे से मजा ले सके, ऐसा हमारा घर! पर आज कल कई जगह पर जॉब्स की वजह से हमें छोटे घरों में रहना पड़ता है. कई अड़जस्टमेंट्स (adjustment) करनी पड़ती है.
पर क्या आप ने सोचा है, होम डेकोर (home decor) के कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स (tips) या तरीके हैं, जिन्हे अपनाकर हमारे छोटे घर को भी बड़ा बना सकते है (how to make small space look bigger). जो हमारी आँखों को भी सुकून देगा साथ ही हमारे लिए ज्यादा जगह भी मिलेगी.
होम डेकोर में आप अपने घर को अलग अलग तरीकों से सजा सकती है, अपने घर का रूप निखार सकती है. इन में कई तरीकों में प्रोफेशनल डेकोरेटर की जरूरत नहीं होती. यह हम अपने आप खुद ही कर सकते है. अपने घर को अपने मनमुताबिक सजाने का मजा कुछ और ही है.
आईये देखे होम डेकोर (home decor) के कुछ ऐसे तरीके, जो हमारे घर की स्पेस बड़ी दिखाने में मदद करेंगे. जिस से हमारा घर और बड़ा और खुला खुला नजर आएगा, जिस से हम और सुकून से घर में रह सकते है.
Table of Contents
घर बड़ा और खुला खुला दिखने के लिए होम डेकोर (home decor) के बेहतरीन टिप्स
घर की दीवारों और छतों पर हल्के रंग के पेंट का इस्तेमाल करे
रंग होम डेकोर (home decor) में एक बोहोत अहम् भूमिका निभाता है. इसलिए हमें अपने घर के रंगों का चुनाव काफी समझदारी से करना होगा. डार्क रंग घर की स्पेस को छोटा दिखाते है. इस लिए घर को अगर आप बड़ा और खुला खुला दिखाना चाहते है, तो आप को घर की दीवारों और छतों के लिए हल्के रंग का पेंट करवाना चाहिए.
हल्के रंगो में भी आप काफी अलग अलग कॉम्बिनेशन कर अपने घर का लुक बड़े अच्छे से निखार सकती है. इसलिए ये अलग कॉम्बिनेशन जरूर ट्राई करे.
आज कल ऑनलाइन भी रंग खरीदने के काफी ऑप्शन आप को मिल जायेंगे.
घर का सामान बिखरा न हो
बिखरी हुवी चीजे घर की स्पेस को कम दिखाती है. इसलिए ये ध्यान रखें की आप के घर की चीजें बिखरी हुवी न हो. ये करने का सबसे आसान तरीका ये है की, हर चीज की अपनी एक जगह तय हो. अगर ऐसा होगा, तो चीजे समेट के रखने में आसानी हो जाएगी.
अगर आप का खुद का घर है तो आप पहले ही अपने जरुरत के हिसाब से स्टोरेज स्पेस बना सकती है. पर अगर आप रेंट से रह रही है, तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं. आज कल स्टोरेज (storage) के लिए काफी दिलचस्प ऑप्शन ऑनलाइन मिल जाते है. जिसका उपयोग कर आप अपनी घर की हर चीज के लिए एक जगह निर्धारित कर सकती है.
ये स्टोरेज ऑप्शंस (storage organizer) किचन, डायनिंग रूम, हॉल, बेडरूम यहाँ तक की बाल्कनी एरिया के लिए भी मिल जाते है. इन में से कुछ फोल्डिंग होते है, तो कुछ हैंगिंग होते है. आप अपनी जरूरत और चॉइस अनुसार इन में से कोई ऑप्शन सेलेक्ट कर सकती है. इस तरह घर अच्छे से ऑर्गनाइज (organize) रहेगा, समेटा हुवा रहेगा, तो वो फ्रेश भी लगेगा और जगह भी बड़ी लगेगी.
यह जानकारी आप नयी नारी मैगज़ीन https://nayeenaree.com पर पढ़ रहे है.
होम डेकोर के लिए फर्नीचर सोच विचार कर ही ले
बोहोत बार हम सिर्फ पसंद आये है, इस लिए कई चीजें ले लेते है. पर यही चीजें बाद में हमारी घर की स्पेस (space) कम करती जाती है. घर का फर्नीचर भी सोच विचार कर ही लेना चाहिए. घर में जरूरत से ज्यादा और भारी भरकम फर्नीचर हो, तो घर काफी स्टफी लगता है. घर की फ्रेशनेस कम होती जाती है. फर्नीचर ऐसा ले जो आप के घर के हिसाब से अच्छा लगे. फर्नीचर घर में रखने के बाद भी घर में स्पेस बनी रहे. ताकि आजुबाजु की सफाई करना भी आसान हो और घर बड़ा भी लगे.
घर की जगह बड़ी दिखने के लिए हल्के रंग के पर्दो का इस्तेमाल करे
जैसे हमने पहले कहा की, रंग घर की सजावट में एक एहम भूमिका निभाता है. दीवारों के साथ पर्दो के रंग का चुनाव भी सोच समझ कर ही करना चाहिए. अगर आप के घर की स्पेस कम है तो, हल्के रंगो के, छोटे डिज़ाइन वाले पर्दो का इस्तेमाल करे. इस से काफी फ्रेश लुक आता है और जगह भी बड़ी और खुली खुली सी लगती है.
घर के हॉल में सोफे की जगह अन्य ऑप्शंस भी देखें
बड़ा सोफा जगह काफी लेता है. इसलिए आप बड़ा सा 5 seater या 7 seater सोफा लेने की बजाय कुछ और ऑप्शंस भी देख सकती है. जिस से आप के घर का इंटीरियर भी एथनिक और यूनिक लगेगा. और ये काफी सस्ता भी पड़ेगा.
अगर आप को सोफा लेना ही है, तो आप 3 seater सोफा लेकर बाकि जगह पर अलग अलग रंगो की बढ़िया खुर्सिया रख सकते है, मोडे रख सकते है या चाहे तो बीन बैग सीटिंग का इस्तेमाल कर सकते है.
अगर सोफे में आप को दिलचस्पी नहीं है, तो आप को काफी अलग अलग ऑप्शंस मिल जायेंगे. आप खुर्सिया और मोडे का इस्तेमाल तो कर सकते ही है. साथ ही आप रूम के एक दिवार के नजदीक गद्दा, ट्यूब पिलो और अच्छे से कुशन रख एक बढ़िया भारतीय बैठक (seating) बना सकती है.
जो दिखने में तो बढ़िया दिखेगी ही साथ ही, साफ सफाई के लिए भी आसान होगी. और दिवार से सटीक होने की वजह से ये कम स्पेस लेते है. जिस से आप के रूम का स्पेस बड़ा लगता है.
इन तरीकों को आजमाकर आप अपने घर की स्पेस को बड़ा और खुला खुला दिखा सकती है. (how to make small home look bigger) अगर आप को ये जानकारी पसंद आयी हो, इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे.