दशहरा पुरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाता है. आईये देखे , इस साल 2021 में दशहरे के दिन हम अपने प्यारे घर को किस तरह से सजा सकते है? इसी लिए लाये है कुछ होम डेकोर टिप्स ( Home Decor Tips )
Table of Contents
साफ सफाई से खिल उठेगा घर ( Cleaning of house )
ऐसा माना जाता है की साफ घर में माँ लक्ष्मी निवास करती है. साथ ही साफ सुथरा घर देख हमारा मन भी प्रसन्न होता है. इस लिए दशहरे के दिन घर को सजाने से पहले घर को साफ़ करना चाहिए. वैसे दिवाली पर तो हम बड़ी वाली सफाई करते ही हैं पर दशहरे के लिए भी बेसिक सफाई जरुरी है. जैसे बिखरे कपडे, चीज़े समेट के रखना, जाले निकलना, थोड़ी डस्टिंग करना.
अगर यह सब किये बिना ही सजावट की जाये तो मजा नहीं आएगा. वह सजावट अच्छी नहीं लगेगी. इस लिए घर के सदस्यों की मदद से घर की सफाई जरूर करें.
फूलों से सजाएं घर का मेन डोर ( Decorate with Flowers )
यु तो हम हर साल दशहरे के दिन गेंदे के फूलों का इस्तेमाल सजावट के लिए करते ही है. पर इस साल इस में आप और कुछ फूल जैसे गुलाब, जरबेरा,ऑर्किड का इस्तेमाल भी कर सकते है. आप इनसे मनचाही डिज़ाइन अपने घर के मेन डोर पर बना सकते है. चाहे इसकी माला बनाके लगाए या दरवाजे के दोनों साइड से इन फूलों को लगाए. अपने आइडिया का भरपूर मजा लेते हुवे यह सजावट करे.
रंगोली के रंगों से सजावट निखारे ( Draw Rangoli for decor )
रंगोली के बिना त्यौहार फीके फीके से लगते है. इस बार अपने मनपसंद रंगो से रंगी रंगोली जरूर बनाये. चाहे तो इस बार यह रंगोली आप फूलों का इस्तेमाल कर भी बना सकते है. दरवाजे की सजावट से जो फूल बच जाये उन का उपयोग आप रंगोली में कर सकते हैं. आज कल पानी के नीचे बनाई जाने वाली रंगोली का भी काफी ट्रेंड है. यह रंगोली कैसे बनानी है इस के काफी वीडियो आपको ऑनलाइन मिल जायेंगे. यकीन मानिये, यह रंगोली देख घर पर आने वाले मेहमान आश्चर्यचकित हो जायेंगे और साथ ही आप की ढेर सारी तारीफ़ भी करेंगे.
लाइटिंग से घर मे त्योहार का फील लाये ( Decorate with Lights )
जैसे ही हम कोई भी लाइटिंग देखते है, हमें त्यौहार याद आते है. हर बार दिवाली पर हम लाइटिंग घर के बाहर के हिस्से पर करते है पर इस बार आप लाइटिंग घर के अंदर भी करे. यह घर के अंदर भी त्यौहार का फूल इफ़ेक्ट देगा. आप खिड़की के पास, या टेबल पर जहा पकवान रखे होंगे वह ये लाइटिंग कर सकते है. आज कल बहोत अलग अलग तरीके के लाइट्स मिलती है. आप अपनी पसंद अनुसार इन का इस्तेमाल करें. छोटी छोटी लाइट्स वाली लड़िया तो दिखने में भी बोहोत सुंदर लगती है और इन मे बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं होती. इस लिए इन का भरपूर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह घर की रौनक और बढ़ा देगी.
फ्लोटिंग कैंडल्स से सजाये टेबल ( Use Floating and Scented Candles )
घर के टेबल पर जहां दशहरे के लिए बहुत सारे पकवान रखे होंगे, वही साइड मे कुछ फ्लोटिंग कैंडल्स अगर आप लगा दे तो दशहरे की रौनक खिल के सामने आएगी. घर आने वाले मेहमानों को भी यह आईडिया जरूर पसंद आएगा. और यदि वह कैंडल्स फ्लोटिंग के साथ सेन्टेंड भी हो तो सोने पे सुहागा.
तो इस साल 2021 का दशहरा ये टिप्स यूज़ करके स्पेशल बनाइये. आप को दशहरे की बहुत शुभकामनाएं.
ये टिप्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे. आप को यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताये.