यदि शादी के बाद की ये आप की पहली दिवाली हो ( first diwali after marriage) , तो इसे स्पेशल तो बनाना ही चाहिए. आप जरूर सोच रही होंगी की इसे कैसे करे? आप के लिए हम लाये है बेहतरीन आइडियाज , जिससे ससुराल में पहली दिवाली एकदम यादगार होगी.
Table of Contents
शादी के बाद के पहली दिवाली कैसी हो?
शादी के बाद का पहला साल अपने आप में एक फेस्टिवल जैसे होता है. शादी के बाद हर त्यौहार की रंगत और निखर जाती है. पिया का घर, नये घरवाले इन सब के साथ नयी दुल्हन हर त्यौहार मनाती है. हर त्यौहार अपने पिया के लिए वो अच्छे से सजती संवरती है. फिर पिया की नजरों में प्यार देख चुपके से शर्मा जाती है. इस लिए हर त्यौहार शादी के पहले साल स्पेशल होता है.
तो शादी के बाद की दिवाली मतलब दोनों की साथ में पहली दिवाली. यु तो मन में कई चीजे हमने सोच के रखी होगी, पर समय आने पर गड़बड़ा जाते है. क्या करे, क्या न करे इस प्रश्न में कंफ्यूज हो जाते है.
शादी के बाद पहली दिवाली पर क्या क्या करे? ( How to celebrate first diwali after marriage? )
सब कामों की डिटेल लिस्ट बनाये
नई शादी के बाद पहली दिवाली स्पेशल हो इस लिए सब कामों की एक डिटेल लिस्ट बनाना जरुरी है. क्यू की अगर आप सास ससुर के साथ रहते है, तो थोड़े काम अलग हो सकते है, यदि आप और आप के पति ही रहते है तो काम और उन्हें करने का तरीका अलग हो सकता है. पर दोनों मामलों में कोई काम छूट न जाये, सब सामान ठीक से आ जाये और सब तैयारी ढंग से हो इस लिए कामों की लिस्ट बनाना जरुरी है. इस से आप को कब कौनसे काम करने है ये डिसाइड करने में भी आसानी होगी.
दिवाली की शॉपिंग पहले कर ले
दिवाली के आते ही बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में उस भीड़ भाड़ में दिन भर जा कर शॉपिंग करना मुश्किल हो सकता है. हो सकता है, हम जो चाहिए वो तब न मिले. इस लिए शॉपिंग पहले ही कर ले. ये ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में भी करे. क्यू की हो सकता है की , दिवाली में आप ने जो चीज ऑर्डर की है वो टाइम से न आये और आप का काम या डेकोरेशन अधूरा रह जाये.
शादी के पहले साल दिवाली की शॉपिंग करते समय अपने सास ससुर ( in laws ) की राय जरूर ले. उन्हें काफी अच्छा लगेगा और पहले साल में आप के प्रति विश्वास निर्माण होगा.
यह जानकारी आप https://nayeenaree.com पर पढ़ रहे है
दिवाली के रीती रिवाजों के बारे में सास ससुर से जानकारी ले
त्यौहार चाहे एक हो, पर हर घर में उसे मनाने का तरीका अलग अलग हो सकता है. इसलिए शादी के पहले साल में हर त्यौहार के रीती रिवाजों की जानकारी अपने घर के बड़ों से जरूर ले.
उन्हें ये काफी पसंद भी आयेगा और आप को त्यौहार की तैयारी करने में आसानी होगी.
घर पर व्यंजन बनाने की कोशिश करे
नए बहु के हाथ के व्यंजन खाने के लिए सभी उत्सुक रहते है. दिवाली में आप घर व्यंजन घर पर बनायेंगे तो सब को बोहोत ख़ुशी होगी और इसी बहाने आप कितनी अच्छी कुक है ये अपने पिया को दिखाने का मौका भी आप को मिल सकता है.
अगर आप के पिया रोमांटिक मिजाज हो तो , हो सकता है की वो आप की व्यंजन बनाने में मदद करे. इस से व्यंजनों की मिठास और बढ़ेगी. और साथ बिताये ये पल आप के रिश्ते को भी मीठा बनाएंगे.
पुरे घर को रोशन करे
नई बहु लक्ष्मी का रूप मानी जाती है. इस लक्ष्मी के साथ घर में सुख समृद्धि आती है ऐसा माना जाता है. इस लिए अपने घर को बड़े प्यार से रोशन करे. आप नये नये तरीके से दिये और लाइटिंग लगाये दिवाली को रौनक रोशनी से बढ़ती है. इस लिए अच्छे लाइट और दिये लगाये ताकि आप का घर सब से अलग और आकर्षक लगे. इस से घर आने वाले हर मेहमान खुश होकर आप की तारीफ करेंगे.
दिवाली स्पेशल गेट टुगेदर प्लान करे
आमतौर पर हम अपने लाइफ, जॉब में बिज़ी होते है, तो रिश्तेदार और दोस्तों से मिलना नहीं हो पाता. दिवाली एक ऐसा मौका है जब आप अपने ससुराल के रिश्तेदारों, मायके के रिश्तेदारों के लिये एक छोटे गेट टुगेदर प्लान कर सकते है. इस से आपस में अच्छी जान पहचान भी हो जाएगी और साथ सब दिवाली का साथ मजा ले पाएंगे.
दिवाली का मजा अपनों के साथ दुगना होता है. और अगर छोटे मनमुटाव है तो वो भी कम हो सकते है. अगर ऐसा होता है तो इस से यादगार दिवाली क्या होगी.
यह भी पढ़े : https://nayeenaree.com/eco-friendly-diwali-2021-kaise-manaye/
घरवालों के लिए स्पेशल गिफ्ट्स ख़रीदे
दिवाली पर आमतौर पर मिठाई, ड्राई फ्रूट्स आदि गिफ्ट्स ज्यादा दिए जाते है. पर ये थोड़े कॉमन भी होते है, और जिन्हे मिठाई ज्यादा पसंद न आये उन्हें ऐसे गिफ्ट्स किस काम के? इस लिए रोज अपने परिवार के साथ रहते हुए किसे किस चीज की जरूरत है, या कौन सी वस्तु किसे पसंद आएगी ये हमें पता चल जाता है. (first diwali after marriage gifts)
तो हम अपने ससुरालवालों की जरुरत का ध्यान रखते हुवे यदि गिफ्ट ख़रीदे तो न सिर्फ वो खुश होंगे पर आप इतने दिल से उनकी केयर करती है ये देख उन्हें सुकून भी मिलेगा. आप पिया भी इस बात से खुश होंगे और सब के दिल में आप के लिए आदर और बढ़ेगा.
जब अपने नये घर और घरवालों को अपना मान कर आप त्यौहार की तैयारी करेंगी तो वो हर त्यौहार स्पेशल होगा. और दिवाली तो होती ही है सब को पास लाने के लिए, साथ रखने के लिए.
इस लिए चाहे आप अपने सास ससुर के साथ रहती हो या अलग, दिल से बना ये रिश्ता जरूर निभाए. और एक बड़े परिवार की तरह जोश और उल्हास के साथ ये दिवाली जरूर मनाये. आप सब की फेवरेट बहु जरूर बनेगी.