Eco Friendly Diwali 2021| यह दिवाली बनाये खास और इको फ्रेंडली

दिवाली सब का पसंदीदा रोशनी का त्यौहार है. इस त्यौहार का हम सालभर इंतज़ार करते है. मन में कई चीजें ठानते है की इस बार दिवाली पर ये करेंगे, ऐसे करेंगे. वैसे दिवाली पर हम सभी ढेरो लाइटिंग और सजावट करते ही है. पर क्या आपने कभी दिवाली इको फ्रेंडली ( eco friendly diwali ) स्टाइल में ट्राई की है? यदि नहीं तो इस बार जरूर ट्राई करें.  इको फ्रेंडली दीवाली से पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचता है. और खुशियाँ दुगनी होती है. 


इको फ्रेंडली दिवाली मतलब क्या? ( What is meant by Eco Friendly Diwali )

आमतौर पर देखा जाये तो इको फ्रेंडली का मतलब की, जिन चीजों से पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे या हानि न हो वो सारी चीजें इको फ्रेंडली कहलाती है. तो ऐसे वस्तुओं का यूज़ कर जब हम दिवाली की सजावट और दिवाली का सेलिब्रेशन करते हैं तो उस  दिवाली को इको फ्रेंडली दिवाली कहा जा सकता है. 


क्या इको फ्रेंडली दिवाली महंगी होती है?  ( Is Eco Friendly Diwali more costly? )

इस का जवाब है आमतौर पर नहीं. यदि आप सिंपल तरीके से , देसी स्टाइल से दिवाली  करेंगे तो कुछ भी महंगा नहीं होता. पर यदि आप बाजार की advertisements देखते हुवे कोई भी महँगी चीज इको फ्रेंडली के नाम पर खरीद लेते है तो यह जरूर महँगा पड़ सकता है. 


इको फ्रेंडली दिवाली के फायदे क्या है?  ( Benefits of Eco Friendly Diwali )

 वैसे तो पर्यावरण को होनेवाला नुकसान कम करना यह सबसे बड़ा फायदा है. साथ ही यह बजट फ्रेंडली भी होता है. और आज कल इको फ्रेंडली इस नाम को एक ग्लोरी सी मिल रही है तो वह क्लासी और स्टाइलिश भी हो जाता है. और सबसे ज्यादा हमें दिल से ख़ुशी मिलती है की, हमने हमारी आने वाली पीढ़ी के प्रति अच्छे आदर्श रखे और उन्हें एक अच्छा वातावरण मिले ऐसा व्यवहार किया है. 

Photo by Bhargava Marripati from Pexels


इको फ्रेंडली दिवाली कैसे मनाये? ( How to celebrate Eco Friendly Diwali )


इको फ्रेंडली दिवाली मनाना बहुत आसान है. हम कुछ ऐसी अमेजिंग चीजें आप को बताएँगे की आप की दिवाली ज्यादा शानदार होगी. 

लोकली मिलनेवाले मिट्टी के दीये ख़रीदे 

जब आप लोकली सामान खरीदते है तो यह न सिर्फ सस्ता भी होता है , साथ ही वहा की अर्थव्यवस्था को चालना भी देता है. रोड के साइड में इस समय आप को बोहोत सारे ऐसे लोग दिखेंगे जो मिटटी के दीये, कुल्हड़ वगैरे बेचते होंगे. उनसे सामान जरूर ख़रीदे. वह सस्ता भी होता है और उन लोगों को दिवाली में रोजगार भी मिलता है. 

मिट्टी के दीये लाने के बाद एक दिन पानी में रखे. दूसरे दिन बाहर निकाल के अच्छे से सुखाये. ताकि दिवाली के दिन वो कम तेल में अच्छे से रोशनी दे सके. साथ ही आप इन दीयों  को बच्चों के साथ पेंट करके एक अच्छा फॅमिली टाइम भी स्पेंड कर सकते है. 


गाय के गोबर से बनाये दीये यूज़ करे 

आजकल बाजार में गाय के गोबर से बने दीये भी मिलने लगे है. यह दीये भी आप इको फ्रेंडली दिवाली (eco friendly diwali) मनाने के लिए खरीद सकते है. इस्तेमाल के बाद इन दियों को फेंक देने से भी पर्यावरण की हानि नहीं होगी. 

mitti ke diye

यह जानकारी आप https://nayeenaree.com/ पर पढ़ रहे है. 


थर्माकोल की बजह पेपर का यूज़ करे

 डेकोरेशन में थर्मोकोल का इस्तेमाल न करे. उस जगह पर पेपर यूज़ करे. आज कल हैंडमेड से लेके ग्लिटर तक पेपर में बोहोत सारी वैरायटी मिल जाती है. इस का इस्तेमाल कर आप तरह तरह से डेकोरेशन कर सकते है और इको फ्रेंडली दिवाली का आनंद ले सकते है. 


प्लास्टिक से दूरी बनाए 

प्लास्टिक पर्यावरण के लिए अच्छा नहीं होता. इस लिए प्लास्टिक की वस्तुये या फूल दिवाली की सजावट में यूज़ न करे. प्लास्टिक थोड़ा सस्ता जरूर पड़ सकता है पर यह बाद में मुश्किलें बढ़ाता है. और इको फ्रेंडली दिवाली के लिए प्लास्टिक एक बड़ा नो नो (NO)  है. 


प्रदूषण वाले पटाखों के इस्तेमाल से बचे 

इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए लिए ज्यादा प्रदूषण और धुँवा बनाने वाले पटाखों से दूर रहे. इस जगह अगर आप चाहे तो आज इको फ्रेंडली पटाखे मिलते है, उनका इस्तेमाल कर सकते है. मगर वो हो कम मात्रा में ही यूज़ करे. 

आशा करते है यह जानकारी आप को इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए प्रेरित कर सके. आप यह जानकारी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे. 

Spread the love

1 thought on “Eco Friendly Diwali 2021| यह दिवाली बनाये खास और इको फ्रेंडली”

Comments are closed.

सेल्फ केयर क्यों है जरुरी? 5 वित्तीय आदतें जिनके बिना होगा ढेर सारा नुकसान oats khane ke fayde in hindi ढेर सारा लहसुन कम मेहनत में कैसे छीले? how to wakeup early in morning hindi tips Effective Home Remedies for Under Eye Dark Circles