होली अब बस आने ही वाली है. इस साल होली हम सब के लिए ढेरो खुशियों के रंग लेकर आएगी. सब यार दोस्त, सखी सहेली साथ मिलकर होली के त्यौहार को जोश से मनायेंगे.
इस होली के रंग को एक ही चीज बेरंग कर सकती है, बाजार में मिलनेवाले केमिकल से भरे रंग. जो दिखने में तो चटकदार होते है, पर त्वचा, बालों और आँखों पर बोहोत बुरा असर करते है.
इस होली का रंग और भी रंगीला और सुरक्षित कर सकते है, यदि हम घर पर ही नेचुरल या प्राकृतिक रंगों को तैयार करे. घर पर नेचुरल रंग Organic colors for holi तैयार करना बोहोत आसान होता है. ये रंग हमारी त्वचा, आँखों को सुरक्षित रखते है साथ ही हमारे पर्यावरण के लिए भी लाभदायक होते है.
हम घर पर ही लाल, पीला, नारंगी, नीला रंग बना सकते है. और गुलाबी रंग के लिए प्राकृतिक रूपवाले गुलाल का इस्तेमाल कर सकते है. आईये देखे, ये बढ़िया से रंग घर पर नेचुरल तरीके से कैसे बनाये? (diy holi colors at home in hindi)
Table of Contents
होली के लिए घर पर नेचुरल रंग कैसे बनाये
पीला रंग (yellow color)
पीला रंग चैतन्य और उत्साह का प्रतिक माना जाता है. और होली में तो उत्साह कम नहीं पड़ना चाहिए. घर पर प्राकृतिक पीला रंग बनाने के लिए गेंदे के कुछ पिले फूल सूखा ले. पंखुडिया अलग कर धुप में रख दे. फ़िलहाल की धुप में तो वो एक दिन में ही सुख जायेंगे. और बाद में उस को पीस कर पाउडर कर ले. उस में थोड़ी हल्दी पावडर मिक्स करे. और बस हो गया आप का पीला रंग तैयार.
आप चाहे तो इस में थोड़ा पानी मिलकर इस की अच्छी सी पेस्ट बना सकते है. इस पेस्ट को बतौर रंग इस्तेमाल करने से होली नुकसानदायक नहीं बल्कि फायदेमंद ही होगी.
नीला रंग (Blue Color)
नीला रंग बनाने के लिए अपराजिता के फूल सब से बढ़िया है. इन फूलों को सुखाकर इन का अच्छा सा पाउडर बना ले. बस आप का नीला रंग पुरे नेचुरल तरीके से बनकर तैयार! सूखने के बाद ये पावडर शायद थोड़े हलके रंग का दिखे पर जैसे ही आप उसे पानी में मिक्स करेंगे. एक अच्छा सा नीला रंग आएगा.
यदि आप को पेस्ट के रूप में इस का इस्तेमाल करना है, तो आप मुलतानी मिट्टी में अपराजिता के सूखे हुवे फूलों का पाउडर मिक्स कर सकती है. उस से बढ़िया सा आसमानी रंग आएगा. इस से होली का मजा भी बना रहेगा और बाद में पानी से रंग हटाने में भी आसानी होगी.
लाल रंग (Red Color)
होली के लिए प्राकृतिक रूप घर पर लाल रंग बनाने के लिए देसी गुलाब की पंखुडिया सूखा लीजिये और उस का महीन पाउडर बना लीजिये. अब इस पावडर में थोड़ा गुलाल डाले और अच्छे से मिक्स करे. बस हो गया आसानी से लाल रंग तैयार, वो भी एकदम नेचुरल और गुलाब के खुशबू के साथ. ये रंग होली के मजे को दुगना कर देगा. यदि
आप लिक्विड रंग बनाना चाहती है, तो चुकंदर से बढ़िया ऑप्शन क्या होगा! इस को मिक्सी में ब्लेंड कर उसे छान ले और इस में और थोड़ा पानी मिलाये. बस हो गया एकदम नेचुरल लाल रंग तैयार!
बच्चों को अगर पानी वाले रंग खेलने है, तो उन्हें चुकंदर से बना ये पानीवाला रंग दे. फिर बेफिक्र हो जाये. ये रंग गलती से आँखों में गया तो भी नुकसान नहीं करेगा. इस से सेफ रंग बच्चों के लिए दूसरा मिल ही नहीं सकता.
नारंगी रंग (Orange Color)
हम प्रकृति में देखे तो कितने अलग अलग रंग के फूल पौधे हमें प्रकृति ने दिए है. बस हम ही उस पर ध्यान देने की बजाय आर्टिफिशियल सुंदरता, रासायनिक रंगों की तरफ आकर्षित होते है. आप के घर के पास इस मौसम में आप को प्रलाश के फूल जरूर दिखे होंगे. बस इन्ही प्रलाश के फूलों का इस्तेमाल हमें नारंगी रंग घर पर बनाने के लिए करना है.
प्रलाश के फूलों को सूखा लीजिये और उस का महीन पावडर कर लीजिये. आप चाहे तो इस में थोड़ा चन्दन पावडर भी मिक्स कर सकती है. और देखिये हो गया हमारा नारंगी रंग तैयार! एकदम आसानी से और एकदम नेचुरल.
इस साल प्राकृतिक तरीके से होली मनाये. घर पर इस तरह से नेचुरल रंग तैयार करे और होली के मजे के साथ सबसे शाबाशियां भी बटोरे! आप को होली की ढेरों शुभकामनाएं!