चींटी भगाने के आसान घरेलु तरीके | Home remedies to keep ants away

चींटी, देखने में तो एकदम छोटी सी, पर सब को परेशान कर देती है. कहते है की, जंगल का सबसे बड़ा प्राणी हाथी, पर उसे भी सिर्फ एक छोटी सी चींटी परेशान कर देती है. 

यही चीटियां कभी कभी घर में भी दिखाई देती है. खास कर जब गर्मी का मौसम पास आने लगे. हम चाहे कितनी भी साफ सफाई रखे, कभी कभी ये चीटियां आ ही जाती है. और ऐसे में उन से निपटना थोड़ा मुश्किल काम हो जाता है. क्यू की, ये एक के बाद एक आती रहती है.

पेस्ट कण्ट्रोल से ये हमेशा के लिए नहीं जाती. जैसे ही पेस्ट कण्ट्रोल का असर ख़तम, चीटियों की एंट्री शुरू!
इसलिए आज हम चीटियों से निपटने के लिए कुछ खास टिप्स लाये है, जो एकदम आसान है और घर में ही उपलब्ध चीजों से किये जा सकते है. 


चींटी भगाने के आसान घरेलु तरीके (chiti kaise bhagaye)

 

how to keep ants away remedies in hindi

लहसुन (garlic) है उपयुक्त 

लहसुन उस की स्ट्रांग स्मेल की वजह से काफी लोगों को पसंद नहीं आता. इसी स्ट्रांग स्मेल का इस्तेमाल चींटी भगाने के लिए कर सकते है. चींटीया जहा से आ रही है, वहा थोड़ा लहसुन छील कर रख दे, या जमीन पर थोड़ा लहसुन रगड़ दे. इस से चींटी दूर भाग जाएगी. 


खट्टे फलों की छिलके इस्तेमाल करे 

खट्टे फलों जैसे नींबू, संतरे इनके छिलके में कुछ खास रसायन होता है. जिस वजह से ये छिलके एक अलग तरह से सुगंध देते है. ये सुगंध चींटी भगाने के लिए मदद करता है. 

नींबू , संतरे के छिलके छोटे छोटे टुकड़ो में काट ले और जहा से चीटियां आ रही है, जहां आमतौर पर दिख रही है, ऐसी जगह ये छिलकों के टुकड़े रख दे. इस से चीटियां भाग जाएगी. 

chiti kaise bhagaye upay in hindi
all images pixabay.com


लौंग का इस्तेमाल करे 

लौंग आमतौर पर हम मसालों में यूज़ करते है. पर यही लौंग चीटियां भगाने के काम भी आती है. बस जहा से चीटियां आ रही है, उस जगह ३-४ लौंग डाल कर रखे. चीटियां भाग जाएँगी. 


दालचीनी चींटी भगा सकती है 

मसाले में यूज़ होनेवाली और एक चीज है दालचीनी! यही दालचीनी आप छोटे छोटे टुकड़ों में तोड़कर जहां से चीटियों की लाइन जा रही  है, वहां रख दे. आप को यक़ीनन फर्क  नजर आएगा. 

chiti bhagane ke upay hindi me


कपूर का करे ऐसे इस्तेमाल 

कपूर की गंध चीटियों को पसंद नहीं. इस लिए कपूर भी हम चींटियों को भगाने में इस्तेमाल कर सकते है. कपूर की पावडर कर ले. और जहा से चीटियां आ रही है, उस जगह ये पावडर भुरक दे. बस थोड़ी ही देर में चीटियां गायब हो जाएगी. 

इन सब नुस्खों को आजमाते हुए एक बात का ध्यान रखें, कि अगर आप के घर में नन्हे बच्चे है, जिन्हे कुछ भी चीजे उठाकर मुँह में डालने की आदत होती है. ऐसे वक़्त चींटी भगाने के पदार्थ का विशेष ध्यान रखे. जो भी नुस्खा आप आजमाए, ये जरूर देखे की वो सब पदार्थ बच्चों की पोहोच में न आ सके. 


आशा करते है, चीटियां भगाने के आसान घरेलु नुस्खे (Home remedies to keep ants away) आप को पसंद आये होंगे. इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे. 


ये भी पढ़े: 

नींबू का रस ज्यादा दिन के लिए कैसे स्टोर करे? 


बिना आंसू बहाये प्याज कैसे काटे? 


कम समय में ढेर सारा लहसुन कैसे छिले? 

Spread the love
सेल्फ केयर क्यों है जरुरी? 5 वित्तीय आदतें जिनके बिना होगा ढेर सारा नुकसान oats khane ke fayde in hindi ढेर सारा लहसुन कम मेहनत में कैसे छीले? how to wakeup early in morning hindi tips Effective Home Remedies for Under Eye Dark Circles