हेल्दी पोटॅटो सुप | Healthy Potato Soup Easy Recipe

बारिश या सर्दियों के मौसम में हमें अक्सर कुछ गरम गरम खाने का या पीने का मन होता है. ऐसे समय ये हेल्दी पोटॅटो यानि आलू का सुप जरूर ट्राई करे. 

हेल्दी पोटॅटो सुप

सामग्री:

तीन-चौथाई कप कटा हुआ प्याज
एक चम्मच मक्खन
आधा कप दूध
चार छीले और कटे आलू
3 चम्मच मैदा

बनाने की विधि:

– एक सॉस पैन में बारीक कटे प्याज और आलू ले लें. इसमें पानी डालें और उबलने के लिए ढककर रख दें.

– इसे 10 मिनट तक पकाएं. आलू मुलायम हो जाना चाहिए. इसके बाद सॉस पैन का पानी छान लें.

– एक सॉस पैन में मक्खन डालें. ऊपर से 3 चम्मच मैदा छिड़कें. इसे गाढ़ा होने तक पकाएं.

– पैन में आलू और प्याज डालें. इसके बाद आधा कप दूध इसमें मिलाएं. इसे थोड़ी देर पकाएं. आपका healthy potato soup तैयार है. इसे गर्मागर्म सर्व करें.

Spread the love
सेल्फ केयर क्यों है जरुरी? 5 वित्तीय आदतें जिनके बिना होगा ढेर सारा नुकसान oats khane ke fayde in hindi ढेर सारा लहसुन कम मेहनत में कैसे छीले? how to wakeup early in morning hindi tips Effective Home Remedies for Under Eye Dark Circles