गर्मियों की एंट्री हो चुकी है. ऐसे पसीने और गर्मी के माहौल में घर को फ्रेश लुक देना भी जरूरी है. ताकि धूप से थक कर जब हम घर आये तो घर का ये फ्रेश लुक हमारी सारी थकान मिटा दे.
घर को नया लुक देना बोहोत आसान है. घर को नया लुक देने के लिए हर बार खर्चा करने की जरुरत नहीं होती. आप एक ही बार हर मौसम के हिसाब से दीवान कवर, कुशन कवर्स, परदे सोफा कवर्स के ३-४ सेट खरीद के रख सकते है. और हर मौसम के हिसाब से मिस मैच कर के अलग अलग कॉम्बिनेशन ट्राई कर अपने घर का रूप रंग बखूबी बदल सकती है.
आज खास समर सीजन के लिए घर का लुक कैसे चेंज करे, क्या क्या अलग कर सकते है वो भी एकदम बजट में, इसी के कुछ टिप्स हम लेकर आये है. (summer home decor ideas)
Table of Contents
समर में घर का लुक ऐसे बदले
रंगो की और ध्यान दे

मौसम कोई भी हो, हर मौसम का एक अलग रंग और ढंग होता है. ठंड और बारिश के मौसम में थोड़े हलके, ब्राइट रंग अच्छे लगते है. पर गर्मी के मौसम के हिसाब से घर सजाने के लिए यदि आप बोहोत सफ़ेद या बोहोत ब्राइट रंग का इस्तेमाल करते है तो दिन में घर में धुप और धुप की रोशनी बनी रहेगी. दोपहर की हलकी झपकी लेते वक़्त भी वो रोशनी आँखों को खलेगी.
इसी लिए गर्मी / समर के मौसम में हो सके तो डार्क रंग का इस्तेमाल करे. यहाँ डार्क मतलब एकदम काला या चॉकलेटी नहीं, पर हो सके तो बैंगनी, ग्रीन, आसमानी, लाइट पर्पल, लाइट पिंक आदि रंगो का इस्तेमाल आप घर का लुक बदलने के लिए कर सकते है.
इन रंगों को दीवारों पे लगाना ही जरूरी नहीं है. आप बस नजर को ठंडक देने वाले ऐसे रंगों के परदे भी अपने घर में लगाए तो घर में खास समर लुक का अहसास होगा.
परदों में कुछ मॉडर्न ट्राई करे

हम ज्यादातर प्रिंट वाले या प्लेन ट्रेडिशनल टाइप के परदे ही अक्सर लाते है. पर आज कल आप को मार्केट में खास परदे दिखाई देंगे जिस पर नेचर का पूरा सीन प्रिंट किया गया हो. मानो की परदा नहीं बल्कि बड़ा सा पोस्टर ही हो. जिस पर समंदर या घने जंगल में बहती नदी ऐसे सीन होते है. ये यदि समर सीजन में आप अपने घर में लगाते है, तो इन से रोशनी से ठंडक भी मिलेगी और ऐसा लगेगा मानो घने पेड़ों की ठंडी छाँव में बैठे हो.
ये जानकारी आप नयी नारी डिजिटल मैगज़ीन पर पढ़ रहे है.
इनडोर प्लांट्स लगाए

अगर अभी तक आपने कभी इनडोर प्लांट्स ट्राय नहीं किये तो, एक बार जरूर ट्राय करे. इनडोर प्लांट्स में आप को लोकल मार्केट में भी काफी ऑप्शन मिल जायेगे. ये आप की आँखों को ठंडक भी देंगे और साथ ही घर में फ्रेश ऑक्सीजन की वजह से हवा भी अच्छी रहेगी.
यदि आप इनडोर प्लांट्स का ध्यान नहीं रख सकती, तो आप आर्टिफीसियल प्लांट्स या फूल भी ट्राय कर सकती है. इन से आप अपना घर अपने मनमुताबिक समर के लिए अच्छे से सजा सकती है. आर्टिफीसियल प्लांट्स में भी आप को काफी ऑप्शन ऑनलाइन मिल जायेंगें.
बढ़िया से वॉलपेपर से घर को नया लुक दे

आज कल तो वॉलपेपर के इतने ऑप्शन मिल जाते है, की कौनसा सिलेक्ट करे ये समझ में नहीं आता. इन में प्लेन और प्रिंट दोनों में अच्छे रंग और पैटर्न्स मिलते है. आप इन का इस्तेमाल घर का लुक बदलने के लिए कर सकते है.
यदि आप को पूरी दिवार पर ये नहीं लगाना है, तो वॉल स्टीकर में भी कई अच्छे ऑप्शन है, जिन से आप अपनी क्रिएटिविटी से घर को अच्छा सा समर लुक दे सकती है, ताकि घर आनेवाला हर मेहमान बस आप की तारीफ ही करता रहे.
फर्नीचर को रिअरेंज करे

समर में घर में अच्छे से हवा आती रहना बोहोत जरुरी है. इस लिए ये ध्यान रखे की, आप की फर्नीचर की रचना हवा के रास्ते में न आये. साथ ही यदि आप ठंड के मौसम में मोटा सा कालीन या कारपेट जमीन पर बिछा रखा है तो उसे भी अब निकाल दे. अगर कुछ बिछाना ही है, तो हलके रंग और फ्लोरल पैटर्न में कोई भी हल्का फैब्रिक आप बिछा सकते है.
इन आसान टिप्स के साथ आप अपने घर को नया समर लुक जरूर दे (summer decoration ideas in hindi) . ये जानकारी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करे.
ये भी पढ़े :
छोटा घर भी बड़ा दिखेगा, अपनाये ये आसान टिप्स