फ्रिज ने हमारी जिंदगी कितनी आसान बना दी है. सब्जियां बोहोत दिन तक ताज़ी रह जाती है. दूध पनीर अच्छे से रहता है. और भी कितना कुछ फ्रिज हमारे लिए अच्छे से संभाल के रखता है.
अगर नहीं तो , इस से फ्रिज और उस में रखा हुवा खाना दोनों ख़राब हो सकता है इस लिए फ्रिज की नियमित सफाई करनी चाहिए.
अगर महीने में एक बार भी अच्छे से फ्रिज क्लीन किया जाये तो उस की लाइफ बढ़ जाती है. और साथ ही अंदर रखा हुआ खाना भी फ्रेश रहता है.
Table of Contents
फ्रिज की डीप क्लीनिंग कैसे करे
फ्रिज को पूरा खाली करे
फ्रिज की सफाई शुरू करने से पहले फ्रिज का स्विच ऑफ़ करे और बाद में उस में रखी हर एक चीज बाहर निकाले. जब आप सब्जियां, मसाले आदि फ्रिज से बाहर निकाल रही हो, उसी वक़्त जो ख़राब हो गया है, या जिस की एक्सपायरी डेट हो चुकी है, ऐसा सामान फेक दे. ताकि बाद में फिर उस बात में समय गवाना न पड़े.
क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाये
फ्रिज की सफाई करते समय हम बाजार में मिल रहे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकते है. या हम क्लीनिंग सॉल्यूशन घर पर तैयार भी कर सकते है. घर पर तैयार किया हुवा प्रोडक्ट भी आसान और असरदार होता है.
क्लीनिंग सॉल्यूशन तैयार करने के लिए आधा कप विनेगर और एक चौथाई कप बेकिंग सोडा मिक्स करे. बस हो गया क्लीनिंग सॉल्यूशन तैयार. इस से फ्रिज अच्छे से साफ होता है. खास कर फ्रिज के दरवाजे पर जो रबर की पट्टियां होती है, वो इसे से बोहोत अच्छे से साफ होती है.
फ्रिज को अच्छे से अंदर से पूरा पोंछ ले
जो क्लीनिंग सोलुशन हमने बनाया है, उस में एक मुलायम कपडा डुबोकर फ्रिज अंदर से अच्छे से पोंछ ले. इस में बेकिंग सोडा होने की वजह से फ्रिज के अंदर से आनेवाली स्मेल कम हो जाती है. ये क्लीनिंग सोलुशन नहीं बनाया है , तो आप थोड़े गुनगुने पानी में नमक मिलाकर उस पानी से भी फ्रिज साफ कर सकती है. इस से फ्रिज से बदबू नहीं आएगी.
फ्रिज के बर्फ को डिफ्रॉस्ट होने दे
फ्रिज साफ करते समय फ्रिज अगर पुराने मॉडल का है, तो फ्रीजर में काफी बर्फ जमती जाती है. उसे डिफ्रॉस्ट करे. और पूरी तरीके से वो बर्फ और पानी साफ कर ले. और बाद में सूखे कपडे से फ्रीजर अच्छी तरह से पोंछ ले.
ये जानकारी आप नयी नारी डिजिटल मैगज़ीन पर पढ़ रहे है.
फ्रिज के दरवाजे की रबर की पट्टियां साफ करे
हम अक्सर फ्रिज के दरवाजे की रबर की पट्टियों को नजरअंदाज कर देते है. पर ये पट्टियां साफ करना जरूरी है. इन में धूल और गन्दगी जमती रही, तो वो ख़राब और लूज हो जाती है. जिस से फ्रिज का दरवाजा ठीक से लग नहीं पाता और साथ ही चींटी और कॉकरोच फ्रिज के अंदर जाने के आसार बढ़ जाते है.
इसलिए इन रबर की पट्टियों को एकदम हलके गुनगुने पानी में निम्बू रस या विनेगर मिलाकर , उस सोलुशन से साफ करे. आप इस में कोई भी मुलायम कपडा या स्पंज का इस्तेमाल कर सकती है. बाद में मुलायम सूखे कपड़े से ये पट्टियां पोंछ ले.
वेजिटेबल ट्रे साबुन से अच्छे से धोये
फ्रिज की सफाई करते समय वेजिटेबल ट्रे बाहर निकाल कर उसे पानी और साबुन से अच्छी तरह से धोये. उसे पूरा सूखने दे. बाद में उसे फ्रिज में रखे. आप चाहे तो सब्जियों को रखने से पहले ट्रे में न्यूज़पेपर रख सकती है. ताकि वो सब्जियों की अतिरिक्त नमी सोख ले.
ये जरूर पढ़े: सब्जियां ज्यादा दिन के लिए कैसे स्टोर करे
फ्रिज के दरवाजे पर लगे पिले दाग साफ़ करे
दिन में कई बार हम फ्रिज खोलते रहते है. कभी हमारे हाथ साफ नहीं होते. इस से फ्रिज पर दाग पड़ते रहते है. और फ्रिज का मेन डोर पीला पड़ने लगता है या कुछ ब्राउन दाग धब्बे होते रहते है. उन्हें समय पर मिटाया नहीं गया तो ये पक्के होते जाते है.
इस लिए फ्रिज की नियमित सफाई करे और उस वक़्त लिक्विड डिटर्जेंट के साथ फ्रिज का डोर बाहर से साफ करे. इस लिक्विड डिटर्जेंट का घोल बनाकर किसी भी मुलायम कपड़े को इस में डुबाये. और फ्रिज का डोर अच्छे से पोंछ ले. समय समय पर ऐसी सफाई करने से फ्रिज पर पिले दाग पड़ना कम होगा. और फ्रिज बोहोत समय के लिए नया सा लगेगा.
फ्रिज के अंदर का खाना हमेशा ढक कर रखें
फ्रिज में खाना बिना ढके रखने से खाने की स्मेल फ्रिज में घूमती रहती है. और फ्रिज खोलते ही ये अजीब सी स्मेल आती है. इस स्मेल को रोकने के लिए जो भी खाना आप फ्रिज में रखे, उसे हमेशा ढक कर रखे. हो सके तो निम्बू की एक स्लाइस फ्रिज के कोने में रखे. नींबू फ्रिज में आनेवाली अजीब सी गंध सोख लेता है और फ्रिज फ्रेश रहता है.
आशा करते है, फ्रिज की डीप क्लीनिंग की ये जानकारी आप को पसंद आयी होगी. इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे.
ये भी पढ़े :
अलमारी को कैसे अरेंज करे, कुछ आसान टिप्स