होली रंग बिरंगे रंगों से, जोश, उत्साह से भरा त्यौहार! हम सब इस साल साथ मिलकर जमकर होली मनानेवाले है. है न? होली का हर एक रंग हम सब के लिए नया उत्साह लेकर आये यही आशा है.
ऐसे समय में, होली के रंगों से हमारी स्किन नाराज न हो, इस का इलाज भी हमें करना होगा. जी हाँ, ज्यादातर होली के दिन जो रंग इस्तेमाल किये जाते है वो बाजार से लाये हुवे, जिनमे काफी मात्रा में रसायन होते है, और जो हमारे स्किन, आंखों और बालों के लिए काफी नुकसानदायक होते है. इस लिए हमें रासायनिक नहीं बल्कि प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए.
ऐसे प्राकृतिक रंग हम घर पर आसानी से तैयार कर सकते है. अधिक जानकारी इस लिंक पर क्लीक कर पढ़े.
घर पर नेचुरल रंग बनाये इन आसान तरीको से
ये तो हुई रंगों की बात. पर हर कोई कहा से रंग लाएगा, ये हमें पता नहीं. इस लिए उनका असर भी अलग अलग हो सकता है. पर रंग खेलने के बाद त्वचा के लिए कुछ उपाय करने से अच्छा है की हम पहले से त्वचा को तैयार करे ताकि त्वचा पर रंगों का कोई हानिकारक असर न हो. बस ये कुछ आसान नुस्खे अपनाये, और अपनी त्वचा का ख्याल रखे
Table of Contents
होली के लिए त्वचा की केयर कैसे करे
होली के दिन कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट न करे
होली के दिन या उस से एक दो दिन पहले कोई भी ब्यूटी ट्रीटमेंट जैसे ब्लीच, फेशियल, बालों को कलर करना आदि न करे. इस पर रंगों का बुरा असर हो सकता है. थ्रेडिंग से भी त्वचा थोड़ी सेंसिटिव हो जाती है. इस लिए होली के दिन थ्रेडिंग करने से रंगों कारन त्वचा में जलन हो सकती है. इस लिए इसे अवॉयड करे.
होली के दिन आइस क्यूब का इस्तेमाल करे
जी हाँ, आमतौर पर हम मेकअप के दौरान त्वचा के पोअर्स / रोमछिद्र बंद करने के लिए आइस क्यूब का इस्तेमाल करते है. होली के दिन रंग खेलने से पहले भी हमें ऐसे ही करना है. एक आइस क्यूब लीजिये और उसे हलके हाथ से चेहरे के हर भाग पर कुछ सेकंड के लिए रब कीजिये.
इस से त्वचा के पोअर्स बंद हो जायेंगे. और होली का रंग त्वचा में नहीं जायेगा, जिस से एलर्जी, खुजली होना आदि चीजों से आप त्वचा को बचा सकती है.
मॉइस्चरायज़र और सनस्क्रीन बिलकुल न भूले
होली के दिन रंग खेलने जाने से पहले त्वचा को मॉइस्चरायज़र और सनस्क्रीन लगाना बिलकुल न भूले. इस से रंग त्वचा की अंदर की परत तक नहीं पोहोच पाएंगे. जिस से त्वचा को नुकसान से बचाया जा सकता है. और सनस्क्रीन की वजह से धुप से त्वचा ज्यादा टैन होने का खतरा नहीं होगा.
स्किन का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा कवर रखे
चेहरे की केयर के लिए तो हमने ये इलाज कर लिए पर बाकि त्वचा का क्या? इस लिए हो सके तो शरीर का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा कवर रखने के कोशिश करे ताकि रंग आप की बाकि त्वचा को कम से कम हानि पहुँचाये. रासायनिक रंग जल्दी निकलते भी नहीं. इस लिए अगर कवर नहीं किया तो बाद में स्लीवलेस पहनने में मुश्किल हो सकती है.
होली के दिन भरपूर पानी पिए
जी हाँ, पानी शरीर को अंदर से नमी देता है और त्वचा को रूखी होने से बचाता है. इस लिए होली के दिन भरपूर पानी पीते रहे. ताकि आप की त्वचा में रूखापन न आये. रूखी त्वचा पर रंगों का बुरा असर जल्दी होता है.
रंग हटाने के लिए बेसन का इस्तेमाल करे
होली के रंग हटाने के लिए साबुन का इस्तेमाल बिलकुल न करे. इस से त्वचा एकदम ड्राई हो जाती है.
इस से अच्छा आप बेसन में थोड़ा गुलाबजल, थोड़ी मलाई या दूध और निम्बू रस की ४-५ बुँदे डाल कर उस का अच्छे से पेस्ट बना ले. और इस पेस्ट को हलके हाथोँ से शरीर पर रगड़ते हुवे रंग हटाए. और गुनगुने पानी से अच्छे से त्वचा को साफ करे.
इन सब तरीकों को होली के दिन अपनाने से, होली के रंगों से आप की त्वचा की हानि नहीं होगी. और आप की त्वचा आप को थैंक्स ही कहेगी.
आशा है, होली 2022 के दिन त्वचा की केयर कैसे करे (holi 2022 skin care tips), इस के ये टिप्स आप को पसंद आये होंगे. इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे.