टूथपेस्ट, हमारे रोज के जीवन में उपयोग में आने वाली एक चीज! सुबह उठते ही पहले टूथपेस्ट लगाकर ब्रश करने की आदत दाँतों की सेहत के लिए अच्छी होती है. पर कही सिर्फ दाँतों की सफाई के लिए ही आप टूथपेस्ट तो यूज़ नहीं करते?
आप जरूर सोच रही होंगी, की और टूथपेस्ट का क्या कर सकते है? ये भी क्या किसी और काम में यूज़ की जा सकती है?
पर हम सच कह रहे है, आज टूथपेस्ट के कुछ बढ़िया यूज़ हम बताएँगे, जिस से न सिर्फ आप चौंक जाएँगी, पर आप के कई कामों में इस से आसानी भी होगी.
Table of Contents
टूथपेस्ट कभी ऐसे यूज़ की है? Use of toothpaste
कपड़ो पे चिपकी चुइंगम को पल में हटाए टूथपेस्ट
बच्चों में चुइंगम खाना एक आम बात है. पर जब बच्चे शरारत में यही खायी हुवी चुइंगम किसी और के या खुद के ही कपड़ों पर चिपका देते है. तो ये परेशानी की बात हो जाती है. पर इसका भी उपाय है, आप के घर में आसानी से मिलनेवाली टूथपेस्ट!
यदि कपड़ो पर या बालों पर ऐसे चुइंगम लगायी है, तो उस पर सादा सफ़ेद टूथपेस्ट जरा सा रगड़े और थोड़ी देर रहने दे. थोड़ी देर बाद आप देखेंगी की, वो चुइंगम अपने आप कपडे से अलग हो रहा है. फिर आप कपडे को हल्के हाथों से धो ले.
क्रेयॉन की कलाकारी पर टूथपेस्ट पड़ेगी भारी
अगर घर में छोटे बच्चे है तो, वो क्रेयॉन से बोहोत बार दिवार पर अपनी क्रिएटिविटी दिखाते है. घर की एक रंग की दीवार को वो रंगबिरंगा कर देते है. पर जब घर पे पार्टी या कोई फंक्शन हो तो ऐसी दीवार गेस्ट के सामने अच्छी नहीं लगेगी.
इस लिए आप की मदद करेगी टूथपेस्ट!
कोई भी प्लेन सफ़ेद टूथपेस्ट क्रेयॉन के दागों पर रगड़े. और कुछ देर उसे वैसे ही रहने दे. कुछ देर बाद, गीले कपडे से हल्के हल्के रगड़ते हुवे उसे साफ़ करे. क्रेयॉन के दाग हल्के होते दिखाई देंगे.
ये जानकारी आप नयी नारी डिजिटल मैगज़ीन https://nayeenaree.com पर पढ़ रहे है.
टूथपेस्ट चमकाए सिल्वर ज्वेलरी
सिल्वर ज्वेलरी पहनना तो हम सभी को पसंद होता है. पर इस सिल्वर ज्वेलरी को मेन्टेन करना थोड़ा मुश्किल होता है. वातावरण के चलते सिल्वर धीरे धीरे काला पड़ता है. ऐसे में वो ज्वेलरी पहनने का मन नहीं करता.
टूथपेस्ट से सिल्वर ज्वेलरी ऐसे चमकती है, जैसे एकदम नयी हो.
आप को करना सिर्फ ये है की, सादी सफ़ेद टूथपेस्ट ले (कोई फ्लेवर या जेल की न ले) और उसे धीरे से सिल्वर ज्वेलरी पर लगाए. और पुराने टूथब्रश से हल्के से रगड़े. थोड़ी देर के बाद, वो सिल्वर ज्वेलरी सादे पानी से अच्छे से धो ले. आप चाहे तो टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती है, ताकि ज्वेलरी अच्छे से साफ हो जाये.
टूथपेस्ट लगाकर साफ करने से, सिल्वर यानि चाँदी को कोई हानि नहीं होती, न ही वो घिसती है. उस का वजन भी वैसे के वैसा ही रहता है. तो आप को चिंता करने के जरुरत नहीं. आप बेझिझक ये उपाय कर सकते है.
कॉफी टेबल को चमकाए टूथपेस्ट
आजकल बोहोत सारे फ्लैट्स की एक छोटी सी बालकनी होती है, जहां कॉफी टेबल के साथ दो छोटी कुर्सियों का सेटअप काफी लोग करते है. पर इस टेबल पर यदि कॉफी के कप के बार बार निशान पड़ते रहे तो वो अच्छा नहीं लगेगा.
इस कॉफी टेबल को साफ करने के लिए टेबल पर सादी सफ़ेद टूथपेस्ट लगाएं. और थोड़ी देर बाद गीले कपडे से रगड़ते हुवे साफ कर दे. इस से कॉफी टेबल के दाग भी चले जायेंगे और टेबल एकदम नया सा लगेगा.
टूथपेस्ट को ऐसे यूज़ कर के तो देखे
सोचो आप ने ढेरो प्याज, लहसुन काटके खाना बनाया है,और उस के बाद आप को किटी पार्टी में जाना हो? बाप रे फिर हाथों से आनेवाली प्याज लहसुन की स्ट्रांग स्मेल का क्या करे? साबुन लगाया, हैंडवॉश लगाया, पर ये स्मेल तो पूरी जाती ही नहीं.
अरे, चिंता न कीजिये. अपने हाथों पर थोड़ी सादी सफ़ेद टूथपेस्ट लगाए और दो तीन मिनिट बाद हाथ धो ले.
देखा फरक? अब तो प्याज लहसुन की स्मेल एकदम गायब. अब अच्छे से तैयार होकर किटी पार्टी पर छा जाने के लिए रेडी हो गए. और पार्टी एन्जॉय करे.
सादी सफ़ेद टूथपेस्ट के ये अनूठे पर भरोसेमंद नुस्खे (Unique Use of Toothpaste) आप को पसंद आये होंगे ये आशा है.
इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे.
ये भी पढ़े :