नया साल बस आने ही वाला है. जिसके स्वागत के लिए आप ने काफी कुछ सोचा होगा. ( New Year Celebration 2022 ) पर शायद इस बार भी कोरोना के चलते हो सकता है की रेस्ट्रिक्शन्स लग जाये. और हम बाहर जाके नया साल नहीं मना पाए. पर दिल छोटा न करे. अगर नए साल के दिन घर पर ही रहना पड़ा तो भी हम घर में ही कुछ ऐसा कर सकते है, जो आनेवाला पूरा साल एनर्जी से भर देगा. और ये भी हम पुरे परिवार के साथ कर सकते है.
क्या आप भी ये यूनिक आइडियाज जानने के लिए उत्सुक है? तो आइये देर न करते हुवे आप को बताये की कैसे हम घर पर रहकर नए साल का स्वागत यूनिक और यादगार तरीके से कर सकते है.
Table of Contents
घर पर रहेके नए साल 2022 का स्वागत करे इन यूनिक और यादगार आइडियाज के साथ
पुरे परिवार के साथ कुछ खास डिनर घर पर बनाने का प्लान करे
फेस्टिवल हो या सेलिब्रेशन , बगैर बढ़िया खाने के वो पूरा हो ही नहीं सकता. है न? इसी लिए अगर इस साल भी हमें नए साल के स्वागत के लिए घर पर रहना पड़े तो ये बोहोत बढ़िया आईडिया होगा की हम पुरे परिवार के साथ एक अच्छे डिनर मेनू का प्लान करे. जब आप, आपके हस्बंड और बच्चे सब साथ मिलके खाना बनाएंगे, तो हो सकता है की सामान बोहोत बिखरे. पर मजा भी बोहोत आएगा. बाहर से ऑर्डर किये खाने में वो मजा कहा?
और अगर घर में बुजुर्ग भी है, तो उन्हें भी अपने साथ शामिल कर ले. इस से उन्हें भी अपनेपन का अहसास होगा. और साथ ही वो अपने वक़्त के कुछ अच्छे किस्से कहानियाँ भी सुना सकते है. जिस से बच्चों को काफी मजा आएगा. वैसे भी आज बच्चे मोबाइल में इतने खो जाते है, की असल दुनिया की पहचान उन्हें करवाने के लिए ऐसे फॅमिली टाइम की काफी जरुरत होती है.
ये करते समय आप इन पलों को फोटोज में बटोरना न भूले. ये फोटोज हमेशा इन प्यारी यादों को याद दिलाएंगे.
घर पर ही कैंडल लाइट डिनर का प्लान करे
कैंडल लाइट डिनर का प्लान हमें हमेशा सुहाना लगता है. अगर आप अपने हस्बैंड या बॉयफ्रेंड के साथ नए ईयर का स्वागत करना चाहते है तो ये आईडिया आप दोनों के लिए बेस्ट रहेगा. बाहर खाने पर जाने से न्यू ईयर के दिन लंबी कतार और वेटिंग लिस्ट का प्रॉब्लम होता है.
पर अगर आप कैंडल लाइट डिनर घर पर ही अरेंज करे तो, आप अपने मनमुताबिक सजावट भी कर सकते है. साथ ही आप इस कैंडल लाइट डिनर पर जो पल साथ बिताएंगे, इस में न कोई बाहर का शोर, न आजुबाजु लोगों की भीड़, न होटल का बोरिंग खाना, ये कैंडल लाइट डिनर आप दोनों के लिए स्पेशल और रोमांटिक हो जायेगा.
इस पल में बिताये हर लम्हे को आप दोनों याद करेंगे. और इस से प्यार भी बढ़ेगा. तो घर पर ही कैंडल लाइट डिनर का प्लान बनाकर तो देखे , नया साल ढेरों खुशियां लेकर आएगा.
पुराने गेम्स का आनंद ले
आज कल मोबाइल की वजह से पुराने ज़माने के गेम्स हम भूलसे गए है. जैसे हमारे बचपन में अगर लाइट चली जाये या छुट्टियों में घर पर ढेर सारे मेहमान जब आये तब ये कुछ रंजक खेल होते थे, जिस में सब साथ में हिस्सा ले सकते थे और बोहोत एन्जॉय कर सकते थे.
अंताक्षरी इस में हमेशा नंबर वन रहा है. आप चाहे तो अंताक्षरी के साथ म्यूजिकल चेयर भी घर में खेल सकते है. जब पूरा परिवार इस खेल में हिस्सा लेगा तो इतना मजा आएगा की आप सोच नहीं सकती. इस लिए इन गेम्स को अपने इनडोर न्यू ईयर पार्टी (indoor new year party) में जरूर शामिल करे.
गुजरे साल का जायजा ले और नए साल के लिए प्लान्स बनाये
गुजरा हुवा साल हमें बोहोत कुछ सिखाता है. और पिछले दो सालों से हम सबने कोविड और लॉकडाउन के चलते अपने लाइफ में काफी उतार चढाव देखे है. ऐसे में हमें परिवार की अहमियत नए ढंग से समझ गयी है. परिवार का साथ होना कितना जरुरी होता है ये समझ गया है. इन सब पलों को साथ मिलकर बटोरे. नए साल की पहेली शाम को पूरा परिवार साथ मिलकर जब बैठे, सब अपने अपने मन की बात कहे. पुराना साल हर किसी को कैसे गया, किस ने क्या सीखा, क्या सवारा ये सब साथ मिलकर सुने.
शायद ये आईडिया थोड़ा अटपटा सा लगता हो, पर जिंदगी इतनी फ़ास्ट हो गयी है की हमें दो पल जहा बैठने का सुकून नहीं, वहां दिल की बात हम क्या कहेंगे और क्या सुनेंगे? इस लिए इस शाम को खास दिलों की बातें सुनने के लिए रखे. गलती से किसी का मन दुखाया तो माफ़ी मांग ले. पर ये गुस्सा लेकर नए साल में प्रवेश करना ठीक नहीं होगा.
नया साल ढेर सारा प्यार, उत्साह और खुशियाँ ले कर आये इस लिए सब का सुने और समझने की कोशिश करे. छोटी छोटी बातों को दिल पर लेने की आदत को पुराने साल के साथ बाय बाय कर दे.
साथ ही नए साल के लिए कुछ रोमांचक प्लान्स (new year plans 2022) बनाये. ताकि आने वाला साल भी जोश से भरा हो. और आप उसे भरपूर एन्जॉय कर सके.
आशा करते है, घर पर रहकर नए साल 2022 को सेलिब्रेट करने के ये आइडियाज आप को अच्छे लगे होंगे. इन्हे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे.