सर्दियों में आउटडोर प्लांट्स की देखभाल (पानी कब डालें, सर्दियों में पौधों को खाद डाले या नहीं), gardening tips, gardening tips in hindi, winter care for outdoor plants
क्या आप को भी गार्डनिंग पसंद है? तो इस मौसम में आप भी बढ़ती सर्दी के कारण अपने पौधों को लेके चिंतित होगी न? फ़िलहाल सर्दियां धीरे धीरे बढ़ रही है. ठंड के साथ ही वातावरण में एक सूखापन, ड्राईनेस भी आ जाता है. जैसे इस का असर हमारी त्वचा और बालों पर होता है. उसी तरह हमारे लगाए हुवे पौधे भी इस ठंड की वजह से काफी नुकसान सहन कर सकते है. इस लिए इन की भी एक्स्ट्रा केयर लेना बोहोत जरुरी है.
अगर आप को गार्डनिंग का शौक है, तो आप ने थोड़े पौधे तो जरूर लगाए होंगे. जरुरी नहीं की हमारा बड़ा गार्डन ही हो. हम अपने टेरेस या बाल्कनी में भी कुछ पौधे तो लगा ही सकते है. ये हमारे मन को सुकून देते है. सुबह उठने के बाद हमारे नन्हे पौधे जब कलियों, फूलों या फलों से खिलकर हमारा स्वागत करते है तो मन बड़ा खुश हो जाता है. इन की हरियाली हमारा दिन फ्रेश बना देती है.
तो ऐसे हमारे पौधों को सर्दियों से बचाने के लिए क्या कर सकते है, आईये देखे. वो कौनसी चीजे है जो हमें बाहर रखे पौधों (outdoor plants) के लिए सर्दियों में करनी चाहिए? यहाँ हम लाये है कुछ Gardening tips जो इस काम में मदद करेंगी.
Table of Contents
बाहर रखे पौधों की सर्दियों में देखभाल कैसे करे? (winter care for outdoor plants)
पौधों को जब मुमकिन हो तब धुप दिखाए
हालांकि ये पौधे बाहर ही रखे हुवे होते है, पर सर्दियों में धूप वैसे भी ज्यादा मिल नहीं पाती. कभी कभी कोहरा भी होता है. इस लिए हो सके तो सर्दियों में आप के टेरेस या बाल्कनी के कौन से हिस्से में ज्यादा देर धुप आती है वो देखे. और अपने पौधों को वहां शिफ्ट करने का प्रयास करे. जितनी धुप पौधों को सर्दियों में मिलेगी, उतना उनके लिए अच्छा होगा. और पौधे धुप में रखने से उन पर ज्यादा कीड़े नहीं पड़ेंगे.
पौधों की ख़राब टहनिया और ख़राब पत्ते निकाल दे
सर्दियों में गिरते तापमान की और कोहरे की वजह से पौधों की पत्तियां सुख जाती है. कई बार कोहरे की वजह से ख़राब भी हो जाती है. ऐसे वक़्त इन पत्तियों तथा टहनियों को समय से निकाल दे. याद रखे की टहनियां काटते समय आप साफ कैंची का इस्तेमाल करे. ख़राब या जंग लगी कैची से काटने से पौधे को प्रॉब्लम होता है और उस पर ज्यादा कीड़े हो जाते है.
साथ ही अगर पेड़ के तने के पास कुछ पत्ते गिर गए है, तो उन्हें भी वहां से साफ़ करना चाहिए. ताकि पेड़ के तने के पास ज्यादा नमी न रह सके. सर्दियों में कम धुप और ज्यादा नमी से पौधे ख़राब हो सकते है, या उन का तना सड सकता है.
ये जानकारी आप नयी नारी डिजिटल मैगजीन https://nayeenaree.com पर पढ़ रहे है.
पौधों को जरुरत के हिसाब से पानी दे
सर्दियों को वैसे भी पौधों को रोज पानी डालने की जरुरत नहीं पड़ती. पर बोहोत बार हम पौधों को जब पानी देते है तो, एक ही लाइन में सब पौधों को पानी देते है. पर हर पौधे की पानी की अलग अलग जरुरत होती है. इस लिए ध्यान रखे की, सर्दियों में जब भी 3 – 4 दिन बाद आप पौधों को पानी दे, तो हर पौधे की जरुरत के हिसाब से दे. जिन्हे पानी की एक हफ्ते में एक ही बार जरुरत होती है, उन्हें ज्यादा पानी देने से वो ख़राब हो सकते है, उन की जड़े सड़ सकती है.
पौधे के आस पास की थोड़ी मिटटी खुरेद के देखे. अगर 3 – 4 सेंटीमीटर बाद मिट्टी सुखी दिखे, तो ऐसे पौधे की जरूर पानी दे. ये एक काफी परखी हुवी gardening tip है.
पौधों को जरुरत के हिसाब से खाद जरूर दे
जब हम गमलों में पौधे लगाते है तो उन को खाद देना बोहोत जरुरी होता है. वरना उन पौधों को ठीक से पोषण नहीं मिल पाता. इस लिए पौधों को उनकी जरुरत के हिसाब से खाद जरूर दे. याद रखे की खाद देने के बाद पौधों को थोड़ा सा पानी जरूर डाले.
ठंड के मौसम में नया पौधा न लगाए
नया पौधा लगाने के लिए सर्दियों का मौसम बिल्कुल अच्छा नहीं खास कर तब, जब ठंड बोहोत बढ़ गयी हो. आप को नया पौधा लगाना है तो, आप को थोड़ा इंतजार करना होगा. जैसे ही जनवरी की ठंड कम होती है, आप नया पौधा लगा सकती है. पर अगर आप दिसंबर की ठंड में नया पौधा लगाती है तो, बोहोत ही कम चान्सेस है की वो पौधा ठीक से लगे. इस से आप का मुड़ ऑफ होगा. इस से अच्छा है की आप ठंड थोड़ी कम होनेतक इंतजार करे.
आशा करते है, बाहर रखे पौधों की सर्दियों में देखभाल कैसे करे (winter care for outdoor plants) की ये gardening tips आप को अच्छी लगी होगी. आप ये जानकारी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे.
FAQ
सर्दियों में पौधों को नमी और कोहरे के कारण मरने से बचाने के लिए जहां धुप आती हो ऐसी जगह पौधे रखने की कोशिश करे. सर्दियों में पौधों को ज्यादा पानी न दे.
हर पौधे की पानी की जरुरत अलग अलग होती है. पौधे के आस पास की थोड़ी मिटटी खुरेद के देखे. अगर 3 – 4 सेंटीमीटर बाद मिट्टी सुखी दिखे, तो ऐसे पौधे की जरूर पानी दे.
अगर आपने पौधे गमलों में लगाए है तो ऐसे पौधों को खाद देनी चाहिए. पौधों को खाद देते समय उस के जरुरत के हिसाब से ही दे. ज्यादा खाद डालने से पौधे ख़राब हो सकते है.