पुरानी साड़ियों का क्या करे | How to reuse old saree?

त्यौहार या शादियाँ  एक ऐसा अवसर है जब हम नए कपडे, साड़ियाँ खरीदने के लिए उत्सुक होते है. पर इसी दौरान हमारी पुरानी साड़ियाँ (old saree) हमें बोर लगने लगती है और उनका क्या करे समझ नहीं आता. आज कल गावों में अभी भी पुराने कपड़े देकर बर्तन लिए जा सकते है पर शहर में ये देखने नहीं मिलता.

ऐसे वक़्त पुरानी साड़ियों का क्या करे? (How to reuse old saree)


साड़ी भारत में परंपरागत पोशाख के रूप में बोहोत पसंद की जाती है. और भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग अलग तरह की साड़ियाँ देखने मिलती है. हर प्रांत की साड़ियों की अपनी एक खासियत होती है. कोई भी अच्छी साड़ी दिख जाये, तो खरीदने की इच्छा हो ही जाती है.

और अगर साड़ियों के शॉप के सामने सेल (sale) का बोर्ड लगा हो तो पूछना ही मत. फिर तो साड़ी देखने के लिए ही सही , हम उस दुकान में चले जाते है. ऐसे किसी दुकान, कोई खास शहर से खरीदी हुवी, किसी फंक्शन, त्यौहार के लिए ली हुवी या किसी रिश्तेदार ने गिफ्ट की हुवी, ढेर सारी साड़ियों से हमारा कपबोर्ड भरा होता है. 


अभी हाल फिलहाल में आपने कुछ शॉपिंग की होगी. और कुछ नयी साड़ियाँ ली होगी, ऐसे में पुरानी साड़ियों का क्या करे, यह सवाल अगर आप को सता रहा है तो इन तरीको को एक बार देखे. इन तरीकों से आप न सिर्फ अपनी प्यारी साड़ियों का नया लुक अलग अंदाज में देख पाएंगे, और उन्हें फेकना नहीं पड़ेगा तो दिल को एक सुकून भी रहेगा.  

पुरानी साड़ियों का क्या करे? ( How to reuse old sarees?)

how to reuse old saree in hindi
image source unsplash.com

पुरानी सिल्क साड़ियों से बनाये ट्रेंडी कुशन कवर ( Cushion cover from old saree ) 

हमारे घर में सोफे को अगर नया लुक देना है, तो कुशन कवर से बढ़िया कोई ऑप्शन नहीं. ये बार बार चेंज करके सोफे का लुक बदला जा सकता है. साथ ही अगर कुशन कवर के अगर अलग अलग २-३ सेट हम बनाकर रखे,तो उन्हें लगाते रहने से सोफे हमेशा नया सा लगेगा. ऐसे कुशन कवर आप को मार्केट में भी कई तरह के मिल जायेंगे, पर अगर ये आप की पसंदीदा साड़ी के बने हो, तो क्या कहने!

अपनी पुरानी सिल्क या कोई भी जरीवाली साड़ी से आप ये कुशन कवर बना सकते है. यदि आप के पास सिलाई मशीन नहीं है , तो आप किसी भी लोकल टेलर से इन्हे बनवा ले. साड़ी का यूज़ भी होगा, और जो देखेगा वो आप की तारीफ करते नहीं रुकेगा. 


हसीन परदे बनाये अपनी पुरानी साड़ियों से ( Use old saree for curtains )

साड़ियों में पहले से ही अच्छे रंग और डिज़ाइन होते है. इसी का इस्तेमाल कर अगर आप पुरानी साड़ियों के परदे बना लेती है, तो बाजार से सस्ता भी होगा और अट्रैक्टिव भी लगेगा. यदि आप इन पर्दो को अपने सोफे कुशन के साथ मैच कर सके तो, परदे और कुशन कवर का अच्छा सेट बन जायेगा. ऐसे दो तीन सेट बनाने से , ये हम बदल बदल कर यूज़ कर सकते है. कम खर्चे में हम हमारे घर को नया लुक दे सकते है. 


यह जानकारी आप https://nayeenaree.com पर पढ़ रहे है. 

make dress from old saree in hindi
image source pixabay.com


पुरानी साड़ियों के बनाये ट्रेंडी ड्रेस ( Old Saree Dress )

आज कल साड़ियों के ड्रेस का मार्केट में काफी चलन है. आप भी अपनी अच्छी पुरानी साड़ियों से अपने लिए अच्छे अनारकली सुट बनवा सकती है. आज कल तो साड़ियों के वन पीस भी बोहोत अच्छे बनाये जाते है. फंक्शन में पहनने के लिए ऐसे वन पीस बढ़िया ऑप्शन हो सकते है. यदि कोई साड़ी कॉटन की हो, तो उस का अच्छा सा डिज़ाइनर कुर्ता बनवा ले और उसे मैचिंग लेगिंग या चुड़ीदार के साथ पहने. आप को ये लुक बहुत पसंद आएगा.  


सिल्क की साड़ियों से बनाये लहराता दुप्पटा (Old Saree reuse)

अगर आप की सिल्क की या बाँधनी की कोई पुरानी साड़ी हो, तो इस का आप दुप्पटा बना सकती है. और बाकि बचा हुवा कपडा कुशन कवर बनाने में यूज़ कर सकती है. आप चाहे तो साड़ी से बने हुवे इस दुप्पटे को अलग अलग लेस की डिज़ाइन से सजा सकती है. ये दुप्पटा आप कोई भी प्लेन ड्रेस पे पहनेगी तो, सिंपल सा ड्रेस भी युनिक ही दिखेगा. और आप को तारीफ ही सुनने मिलेगी. तो जरूर ये दुप्पटा एक बार ट्राय करे. अपनी पसंदीदा साड़ी को आप इस प्रकार से संजोग कर रख सकती है. (old saree reuse)

purani sadi ka kya kare old saree reuse in hindi


जरी बॉर्डर का इस्तेमाल कर बनाये ट्रेंडी हैंडबैग्स ( Trendy Handbags )

जब ही हम शादी या किसी फंक्शन में जाते है, तो बोहोत बड़ा पर्स ले जाने का मन नहीं करता. ऐसे वक़्त कोई ट्रेंडी सा हैंडबैग, पाउच या पोटली अच्छी लगती है. जिसमे मोबाइल, पैसे और मेकअप का सामान हम रख सके. तो ऐसे छोटे क्लच, हैंडबैग, या पोटली आप अपनी पुरानी साड़ी से तैयार कर सकते है. इस में आप साड़ी की बॉर्डर या पल्लु की डिज़ाइन का इस्तेमाल कर सकते है.

इस से पर्स को बढ़िया लुक आएगा. आप चाहे तो ऐसे छोटी पोटलियाँ लोकल टेलर से सिलवा ले , इन्हे आप अपने रिश्तेदारों को फंक्शन में गिफ्ट भी कर सकते है. उन्हें ये काफी पसंद आयेगा. गिफ्ट का गिफ्ट भी और पसंद की साड़ी का अच्छा इस्तेमाल भी हो जायेगा. 

purani sadi ka kya kare hindi me


कॉटन साड़ियों से बनाये ठंडी सर्दियों के लिए गर्म रजाईयां ( Make dohar, blankets from old saree )

यदि दो कॉटन साड़ियों के बिच आप अपना कॉटन का दुप्पटा डाल कर इस की अच्छे से सिलाई कर दे तो, एक प्यारी गरम सी रजाई तैयार हो जाएगी. जो सर्दियों में बोहोत काम आती है. बाजार में जो दोहर मिलते है वो काफी महेंगे होते है, आप इन्हे कॉटन की पुरानी साड़ियों से घर पर ही बना सकती है. आप चाहे तो दो तीन साड़ियों के अच्छे छोटे चौकोर टुकड़े कर, उन से पैचवर्क का डिज़ाइन कर अच्छी रजाई बना सकती है. इस से आप के बेडरूम को एथनिक लुक मिलेगा. 


साड़ी से बनाये खूबसूरत ज्वेलरी ( Cloth Jewellery )

अपनी पुरानी साड़ियों से ज्वेलरी? सुनकर आश्चर्य हुवा न. पर आज कल कपडे की ज्वेलरी (Jewellery) बनाने और यूज़ करने का काफी ट्रेंड है. ऐसी तरह आप भी ढेरो अलग अलग कॉम्बिनेशन कर ऐसी ज्वेलरी बना सकती है. अगर उस ज्वेलरी में रंगीन तारों और रेशम का इस्तेमाल किया जाये तो क्या कहने! ऐसी ज्वेलरी आप के लिए तारीफों के पुल बांध देंगी. 


तो आप अपनी पुरानी साड़ी से ( Old saree reuse )इस बार क्या बनायेगी?  आप के आइडियाज हमारे साथ भी बाटें , हमें ख़ुशी होगी. 


अगर ये जानकारी आप को अच्छी लगी हो तो, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को साथ इसे जरूर शेयर करे. 

Spread the love
सेल्फ केयर क्यों है जरुरी? 5 वित्तीय आदतें जिनके बिना होगा ढेर सारा नुकसान oats khane ke fayde in hindi ढेर सारा लहसुन कम मेहनत में कैसे छीले? how to wakeup early in morning hindi tips Effective Home Remedies for Under Eye Dark Circles