दिवाली में हम हमारे अपनों को गिफ्ट देना पसंद करते है. साथ ही बोहोत सारे गिफ्ट्स हमें भी मिलते है. पर कई बार दिवाली में गिफ्ट्स रिपीट होते रहते है. अगर पहले से वो चीज या मिठाई घर में है तो हम उसे किसी और को गिफ्ट कर देते है. पर ऐसा करने से अच्छा है कि हम ऐसा कोई यूनिक गिफ्ट ढूंढे, जो जिसे दे उसे बोहोत पसंद आये साथ ही उस के काम की चीज हो.
पर क्या आप सोच रही है की यूनिक गिफ्ट मतलब मेहेंगे ही होंगे. अरे नहीं, ऐसा नहीं. आज हम ऐसे बढ़िया गिफ्ट ऑप्शन लाये है, जो सारे रु. 500 के अंदर ( diwali gifts under Rs 500 ) मिल जाते है. मतलब जिसे गिफ्ट देंगे वो भी खुश, और पॉकेट फ्रेंडली है इसलिए हम भी खुश.
Table of Contents
रु. 500 के अंदर क्या गिफ्ट्स ले सकते है?
यह सारे गिफ्ट्स ऑप्शन आप को रु. 500 के अंदर मिल जायेंगे, लोकल मार्केट में भी मिल सकते है. नहीं तो ऑनलाइन तो मिलते ही है.
इनडोर प्लांट्स गिफ्टिंग का हरा भरा ऑप्शन
यह ऑप्शन अभी बोहोत कॉमन नहीं हुवा है,इसलिए यह बहुत यूनिक है. आप के जिन दोस्तों और रिश्तेदारों को गार्डनिंग पसंद है, उन्हें अगर आप इनडोर प्लांट्स गिफ्ट करे वो बहुत खुश हो जायेंगे. और अगर किसी का गार्डनिंग का इतना शौक नहीं है, फिर भी इनडोर प्लांट जब घर के एक कोने में होता है तो उसे कम देखभाल की जरूरत होती है. साथ ही घर का वो कार्नर एकदम फ्रेश लगता है. इस लिए लोकल नर्सरी में जाकर आप इनडोर प्लांट्स के बहुत सारे ऑप्शन देख सकते है. चाहे तो आज कल अलग अलग बीजों के कॉम्बो भी मिलते है. वो भी आप के सकते है. यह गिफ्ट यूनिक और रु. 500 के अंदर आएगा.
यह जानकारी आप https://nayeenaree.com पर पढ़ रहे है
नमकीन स्नैक्स कॉम्बो
दिवाली मतलब मिठाई और पकवान. हम जिन्हे मिलने जाते है वे हमें मीठा जरूर खिलाते है. दिवाली की शुरुआत में ये अच्छा भी लगता है. पर बाद में मीठा ज्यादा खाने का मन नहीं करता. तब कुछ तीखा और नमकीन खाने का मन करता है. आज कल मार्केट में नमकीन स्नैक्स के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है. साथ ही कई बार इन का कॉम्बो भी बनाया जाता है. आप अपनी पसंद अनुसार एक कॉम्बो भी खरीद सकते है. चाहे उस में चिप्स हो, भुजिया हो, चिवड़ा हो, या नमकीन स्टिक्स , आप ये जिन्हे भी दे उनको यह बोहोत पसंद आएगा.
ऑइल डिफ्यूज़र
बाजार मे और ऑनलाइन आज कल ऑइल डिफ्यूज़र बड़ी आसानी से मिल जाते है. ये दो तरीके के होते एक में आप कैंडल रख सकते है और दूसरे इलेक्ट्रिक पर चलते है. आप इन में से कोई भी ले सकते है. यह दोनों ही रु. 500 के अंदर ही आते है.
ऑइल डिफ्यूज़र में बड़े अच्छे अच्छे रंग भी आते है. आप अपनी पसंद से कोई भी सिलेक्ट कर सकते है. इन में डिफ्यूज़र ऑइल डालके ऑन करने से या इन में कैंडल जलाने से ऑइल की धीरे धीरे भाप बनती रहती है. उस से पूरा घर बड़ी अच्छी खुशबु से महकता है. इस लिए आप जिसे भी ये तोफहा देंगे, उन्हें ये बोहोत पसंद आएगा.
अरोमा ऑइल
अरोमा ऑइल आज कल काफी ट्रेंड में है. वैसे ये थोड़े महेंगे तो होते है पर इनके फायदे बेमिसाल है. इन्हे ऑइल डिफ्यूज़र में यूज़ किया जा सकता है या नहाने के पानी में डाला जा सकता है. इन में स्ट्रेस कम करने की, फ्रेशनेस बढ़ाने की क्षमता होती है. ये भी रु. 500 के अंदर मिलनेवाला बढ़िया गिफ्टिंग ऑप्शन है. आप जिसे भी दे, वो एकदम खुश हो जायेगा.
रु. ५०० के अंदर मिलने वाले ये गिफ्ट्स के ऑप्शन आप को कैसे लगे? ( diwali gifts under 500 ) अच्छे लगे हो तो ये आईडिया अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे.