दिवाली का नाम सुनते ही हमारे चेहेरे पर ख़ुशी आ जाती है. घर सजाने के कई तरीके हम सोचने लगते है. पर साथ ही ऐसे कुछ काम है जो दिवाली आने से पेहेले हमें करने होंगे. आप सोच रही होंगी की ये कौनसे काम है? तो हम आप के लिए पूरी लिस्ट लाये है. जिनको दिवाली से पहले करना होगा.
Table of Contents
कपड़ो को धुप पसंद है
दिवाली आने से पेहेले कपडे अलमारी में बंद और ऊपर से बारिश का मौसम… उफ़ तौबा कपड़ो को अजीब सी स्मेल आने लगती है. इस लिए दिवाली के पहले इन कपड़ो को धुप दिखाना बोहोत जरुरी होता है. ताकि स्मेल भी चली जाये और कपड़ो को बुरा न लग पाए. अगर आप के पास टेरेस है तो बोहोत बढ़िया.. एक साथ ही बहुत सारे कपड़े सुखाए जा सकते है. नहीं तो बाल्कनी और खिड़कियों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
कपड़ो के साथ बेडशीट, ओढ़ने की चद्दर, रजाईयां इन्हें भी धुप जरूर दिखाए.
पूजा घर और दियों की सफाई
दिवाली में माँ लक्ष्मी की पूजा धन धान्य, समृद्धि का आशीर्वाद पाने के लिए की जाती है. ऐसे में पूजा घर का साफ होना बहुत जरूरी है. दिए में रोज तेल जमकर दाग से दिखने लगते है,इसलिए अगर दिया पीतल का है तो उसे नींबू या इमली से साफ करे. साथ ही अगरबत्ती स्टैंड, कपुरदानी आदि चीजें भी अच्छे से साफ करे.
चाँदी की वस्तुए चमकाए
चाँदी वैसे तो बोहोत समय ऐसे ही रखी जाये तो वातावरण के प्रभाव से वो काली पड़ने लगती है. या उस पे कुछ काले धब्बे पड़ने लगते है. ऐसे में दिवाली से पेहेले चाँदी के उपकरण, वस्तुए, गहने इसे जरूर चमकाए.
इस लिए आप सिंपल कोलगेट टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते है. उन वस्तुओं पर यह टूथपेस्ट लगाकर कुछ देर रहने दे और बाद में नार्मल डिटर्जेंट से धो ले. चांदी की चीजें चमक उठेंगी.
घर के फर्नीचर की सफाई
घर में जो भी फर्नीचर होता है, उसे भी दिवाली आने से पहले साफ करना बहुत जरूरी है. बारिश के बाद किसी फर्नीचर को कोई प्रॉब्लम तो नहीं आयी ये देखना चाहिए. सोफे की डीप क्लीनिंग करनी चाहिए. अगर आप के घर में बच्चे और पेट्स दोनों है तो सोफे की क्लीनिंग तो हमेशा ही करनी चाहिए. पर डीप क्लीनिंग अगर घर पर पॉसिबल न हो, तो सफाई करने वाले कई एजेंसी होती है, उन की सहायता भी आप ले सकती है.
साथ ही घर का लकड़ी का फर्नीचर अगर पुराना हो गया है तो उसे आप एक बार पोलिश करवा सकते है. जिस से वो भी नया सा लगेगा. अगर प्लास्टिक का फर्नीचर है तो उसे भी घर पे नया लुक दिया जा सकता है. अपनी क्रिएटिविटी का इस में भरपूर इस्तेमाल करें.
यह जानकारी आप https://nayeenaree.com/ पर पढ़ रहे है
पेस्ट कण्ट्रोल करवा ले
वैसे तो साल में एक वार पेस्ट कण्ट्रोल करवा ले तो अच्छा रहता है. घर में कीड़े, कॉकरोच आने के चान्सेस कम हो जाते है. आज कल पेस्ट कण्ट्रोल में हर्बल का भी ऑप्शन होता है. इस से तकलीफ नहीं होती.दिवाली की सफाई से पहेले ये पेस्ट कण्ट्रोल जरूर करवा लेना चाहिए. मतलब जब आप दिवाली की छुट्टियों में वेकेशन पर जाये, तो कॉकरोच, चींटियों जैसे अनचाहे मेहमान घर में न आ पाए.
फ्रिज और ओवन की डीप क्लीनिंग करे
फ्रिज और ओवन ये दोनों चीजे बार बार इस्तेमाल होती रहती है पर इस की क्लीनिंग हम रोजाना नहीं कर पाते. तो दिवाली आने से पहले फ्रिज और ओवन की अंदर बाहर से डीप क्लीनिंग जरूर करे. गुनगुने पानी में थोड़ा सा नींबू रस मिलाके यह क्लीनिंग की जा सकती है. साफ करने से पहले फ्रिज और ओवन का मेन स्विच जरूर बंद करे. और ये चीजे साफ करके पूरी तरह से सुख जाये,तभी मेन स्विच शुरू करें.
फ्रिज से अगर दुर्गंध आ रही हो तो, इसे दूर करने का आसान उपाय है की किसी छेद वाले बर्तन में सुखी कॉफी रख कर फ्रिज में रख दे. अनचाही गंध दूर हो जाएगी.
टॉयलेट की सफाई है जरूरी
दिवाली में हमारे घर मेहमान आते है और ऐसे में अगर टॉयलेट साफ न हो तो ? पूरा घर साफ होता है तो टॉयलेट बाथरूम भी साफ होना चाहिए. कमोड में अगर कुछ पुराने दाग है तो अच्छे टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल करें. आज कल इस के लिए कुछ ब्राइटनर भी मार्केट में मिल जाते है, जिस से पुराने दाग धब्बे क्लीन होकर चमक आने में मदद मिलती है.
आप चाहे तो टॉयलेट की पूरी सफाई होने के बाद, एयर फ्रेशनर छिड़क सकते है. इस से फ्रेशनेस बढ़ेगी.
आशा करते है की यह टिप्स आप को पसंद आयी होंगी. इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करे. अगर आप के कुछ सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है. आप को उचित जानकारी देने में हमें ख़ुशी होगी.