त्योहारों के आते ही हर चीज के दाम बढ़ने से लगते है. और हमें टेंशन होती है के हम घर का बजेट और त्यौहार दोनों एक साथ कैसे संभाले? इसी लिए आईये देखे कुछ टिप्स, जो ऐसे में मददतगार हो सकती है. (Smart Tips for Home Budget)
हर महीने बजेट बनाना अच्छी आदत है बोहोत सारे घरो में हर महीने के खर्च के लिए बजेट बनाया जाता है और उस हिसाब से खर्च किया जाता है. पर कुछ घरों में ऐसे नहीं होता. पर क्या आप जानते है, बजेट नहीं बनाने से क्या क्या कठिनाईया आ सकती है?
देखिये हर महीने एक सामान्य घर में सैलरी के रूप में आनेवाले पैसे में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं होती. ऐसे में बिना सोचे खर्च किया जाये तो महीने के आधे मे ही पैसे की तंगी हो सकती है. और कोई चीज पसंद आने पर भी हम उसे खरीद नहीं पाएंगे. ऐसे मे घर मे मेहमान या कोई बीमार हो जाये तो फिर पूछो ही मत. बोहोत टेंशन हो जाती है. यही सब न हो , इसी लिए घर का बजेट बनाना चाहिए.
Table of Contents
कागज पेन पर इनकम और एक्सपेंस का कॉलम बनाये
आज कल वैसे तो बजेट बनाने के लिए बोहोत ऍप्स आये है. पर हम में बोहोतो को पुराने तरीके यानि कागज और पेन वाला तरीका ही पसंद है. इस का फायदा है की हाथ से लिखने पर वो हमने आसानी से समझ जाता है और साथ ही एक ही कागज मे पूरा बजट सामने दिखाई देता है. तो सबसे पहले कागज पेन पर इनकम और एक्सपेंस का कॉलम बनाये. और उन में घर में आनेवाली इनकम और खर्चे लिखे.
ऐसा करने से आप को कुछ बातें ध्यान में आ सकती की, कही ज्यादा पैसे खर्च तो नहीं हो रहे. यदि हो रहे है तो कटौती कहा की जा सकती है. ऐसा लिखने का और एक फायदा यह है की, हर साल कौनसे त्योहारों के लिए हमें कितना खर्च लगता है यह हमें पिछले साल के कागज़ देख के अंदाजा हो सकता है.
खर्चे को ध्यान से देखे
कागज पर जो खर्चे हमने लिखे है, उसे गौर से एक बार देखे. कुछ खर्चे ऐसे होते है जो फिक्स रहते है, जैसे घर का किराया, बच्चों की स्कूल फिज़. पर कुछ जगह आप कुछ बचत कर सकते है. जैसे घर का सामान लेते समय अगर हम २-३ महीने का एक साथ लेते है तो सस्ता पड़ सकता है. और साथ में एक पे एक फ्री जैसी अगर कोई स्कीम हो तो भी बचत हो जाती है. तो ऐसे जगह से बचा हुवा पैसा आप जरुरत के लिए संभाल कर रख सकते है.
यह जानकारी आप https://nayeenaree.com/ पर पढ़ रहे है
50-20-30 रूल का इतेमाल करे
देखने में थोड़ा अजीब सा लग रहा यह रूल आखिर है क्या? वैसे ये बोहोत आसान है. आप की जो भी इनकम है उस में 50 % जरुरत (essential) की चीजों के लिए खर्च करना है.जैसे घर, स्कूल फ़ीस, किराना, सब्जिया. और 20 % इनकम की अमाउंट की बचत करनी है. यह पूरी अमाउंट एक साथ बैंक में हो ऐसा जरुरी नहीं. आप चाहे तो एफ.डी , म्यूच्यूअल फण्ड, सोना या और ऐसे कोई चीज मे यह पैसा सेव कर सकती है. टाइम पर यह बोहोत काम आता है. और 30 % जो इनकम है वो बाकि चीजे जैसे मूवीज,होटल का खाना, शादियों का गिफ्ट वगैरा चीजों के लिए रखी जानी चाहिए.
यह फार्मूला अगर लगातार 6 महीने तर आप इस्तेमाल करते है, तो आप को बोहोत अच्छे रिजल्ट्स दिखेंगे.
त्योहारों का ध्यान एक दो महीने पहले से रखे
जब आप महीने का जमाखर्च लिखने बैठे तो आनेवाले त्योहारों का जिक्र उस मे एक दो महीने पहले ही करे. ताकि इस महीने यदि थोड़े पैसे एक्स्ट्रा आते है तो हम उसे त्योहारों के लिए रख सकते है. ऐसा करने से त्योहारों के दिनों मे आसानी होगी.
एक्स्ट्रा शॉपिंग से बचने के लिए कार्ड की बजाय कॅश का इस्तेमाल करे
ह्यूमन सायकोलॉजी के हिसाब से अगर आप कॅश से पेमेंट करते है तो , कितना कॅश जा रहा यह आप खुद देख पाते है, इसी लिए एक्स्ट्रा शॉपिंग आप नहीं करते.
अगर दुकान मे देखि कोई भी चीज बिना सोच विचार के खरीदने की आप की आदत है , तो यह टिप आपके बोहोत काम आएगी. इस से न सिर्फ impulse shopping मतलब बिना मतलब के चीजे खरीदने पर कण्ट्रोल आ सकेगा, साथ ही सेविंग्स भी बढ़ेगी.
आशा है ये टिप्स (Smart Tips for Home Budget) आपको पसंद आयी होंगी. इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर जरूर करे.