5 ऐसी वित्तीय आदतें जिनके बिना होगा ढेर सारा नुकसान | 5 Financial Habits for Good Financial Health

5 वित्तीय आदतें जो बोहोत जरुरी है (कारण, नुकसान, कैसे करे) Financial Habits in hindi, to save money, for women. Financial habits for housewife, financial habits for working women, investment tips in hindi

पैसा किसे नहीं चाहिए? पैसा ही एक जरुरी चीज नहीं ऐसा कहा तो जाता है,पर पैसे की जरुरत को कौन टाल सकता है? लेकिन हमारी कुछ आदतें मेहनत से कमाए हमारे पैसे को हमसे बोहोत दूर ले जा सकती है.इसलिए कुछ वित्तीय आदतों का होना बोहोत जरुरी है. कुछ वित्तीय आदतें ऐसी है जो न अपनायी तो हमारा बोहोत नुकसान हो सकता है.

अगर आप को भी अपनी हर जरुरत के लिए जिंदगी में पैसे चाहिए और आप चाहते है की वो पैसे बढ़ते जाये तो इन आदतों की ध्यान से पढ़िए.

समय पर इन वित्तीय आदतों पर आपने ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में पैसे की प्रॉब्लम (money problem) हो सकती है. चाहे आज आप जितना कमा रहे हो , पर अगर आप ने उसका सही नियोजन नहीं किया तो उस का उपयोग नहीं होगा. कमाई चाहे कम हो या ज्यादा, उस का नियोजन बोहोत ध्यान से करना जरूरी है. 

शायद आप सोच रही होंगी की, मैं एक हाउसवाइफ (housewife) हु, मुझे वित्तीय आदतों को अपनाने की क्या जरूरत है?  पर जरा रुकिए, कही आप के बच्चे आप को देखकर गलत वित्तीय आदतें तो नहीं  सीख रहें? हो सकता है वो भी भविष्य में वो भी पैसे के नियोजन में वही गलतियां करे जो आज आप कर रहे है. और दूसरी बात, जब आप हाउसवाइफ है, तो पुरे घर का नियोजन आप को पता होता है. इसी तरह वित्तीय नियोजन भी आप को पता होना चाहिए.ताकि घर के लिए या घरवालों के लिए पैसे के मामले में बड़ी समस्या न आये. 


इसी लिए यदि आप एक हाउसवाइफ है या कामकाजी महिला, आप का वित्तीय आदतों के बारे में सजग रहना बोहोत जरूरी है. आईये जानते है वित्तीय आदतों के बारे में, जिन्हे आज अपनाने से हमारे भविष्य की प्रोब्लेम्स कम हो सकती है. 


ये 5 वित्तीय आदतें महिलायें आज ही अपनाये 

how to make home budget in hindi, ghar ka budget kaise banaye hindi me

घर का, खर्च का बजट बनाना 

अगर अभी तक आप ने घर खर्च के लिए बज बनाना शुरू नहीं किया, तो तुरंत शुरू करे. घर में जब पैसे आते है , इनकम आती है तो इसे हमें ध्यान से खर्च करना चाहिए. इसी लिए जरुरी है की हम घर के सारे खर्चे, फिर चाहे वो लोन हो या बच्चो की स्कूल फ़ीस या घर का सामान लेने की बात, इन सारे खर्चों की एक लिस्ट बनाये. हर चीज के लिए कितने पैसे लगनेवाले है ये उस खर्चे के नाम के आगे लिखे. इस से हमें तुरंत पता चलेगा की हमें कितने पैसे को जरुरत है और इन में से कही हम बचत कर सकते है क्या! 

जरुरत की चीजों से बचत नहीं हो सकती पर जो चीजे बिना जरुरत की है जैसे महीने में ३-४ बार होटेलिंग करना, इस से हम थोड़ी कटौती जरूर कर सकते है. वहां हम पैसे बचा सकते है. साथ ही घर का बजट (home budget) बनाने से फेस्टिवल का भी अलग बजट उसी में बना सकते है. उसे देख हम पहले से फेस्टिवल के लिए कुछ पैसा बाजु में रख सकते है. ऐसा करने से फेस्टिवल के समय पैसों की तंगी महसूस नहीं होगी. घर के बजट से अंधाधुंध खर्च भी कम होते जायेंगे. इस लिए ये आदत आज ही अपनाये.

how to avoid credit cards financial habits

 
क्रेडिट कार्ड के मोहजाल से दूर रहना क्रेडिट कार्ड (Credit Card)

एक ऐसी चीज है, जो अपने विविध ऑफर्स से हमें लुभाती रहती है.  कभी ये ऑफर तो कभी वो ऑफर, हमें सोचने पर मजबूर करती है की हम भी एक क्रेडिट कार्ड ले ले. पर ध्यान रहे, ये एक मोहजाल हो सकता है.  अगर आप को बिना सोच विचार खरीदने की (impulse buying) की आदत है, तो आप क्रेडिट कार्ड से दूर ही रहिये. 

शुरुआत में सस्ते लगने वाले ये क्रेडिट कार्ड , जब खर्च की गयी amount पर interest लगते है तो, इन की असली कीमत हमें पता चलती है. इस लिए क्रेडिट कार्ड से दूर रहे. 


यह जानकारी आप नयी नारी डिजिटल मैगज़ीन https://nayeenaree.com पर पढ़ रहे है. 


Impulse Buying न करे 

Impulse Buying मतलब बिना जरुरत, बस पसंद आ गयी या मन किया इस लिए बिना सोच विचार के की हुवी शॉपिंग. अगर आप भी Impulse Buying करते है , तो तुरंत सावधान हो जाये. ये आदत भविष्य की वित्त (money) के लिए काफी हानिकारक हो सकती है. 
Impulse Buying से आप बिना जरुरत बोहोत सामान खरीद लेती है, तो आप के घर का बजट भी बिगड़ सकता है. शायद इस से आप को बाद में पछतावा भी हो, पर वो किसी काम का नहीं होगा. नुकसान तो हो ही जायेगा. इस लिए Impulse Buying  से बचे. कुछ भी लेने से पहले थोड़ा सोच विचार कर ही ले. 

money saving tips in hindi, finance management in hindi

Investment के लिए समय का मोल समझे

समय एक ऐसी चीज है जो एक बार चली जाए तो वापस नहीं आती. इस लिए समय के इस मोल को समझे. Investment के मामले में हम अक्सर ये सोचने की  गलती करते है कि, Investment आज से नहीं बाद में शुरू करेंगे. पर ये गलती हमारे भविष्य के लिए काफी महंगी साबित हो सकती है. इसलिए Investment  का ध्यान शुरुआत से रखना जरूरी होता है. Investment करना बोहोत जरूरी है.

जितनी जल्दी आप Investment शुरू करे उतना अच्छा फायदा आपको मिलेगा. आप की सैलरी या घर में आ रही income का कम से कम 10 – 20 % तो Invest करना ही चाहिए. इसी लिए अगर अभी तक आप ने Investment पर ध्यान नहीं दिया है तो, आज से ही ये आदत अपनाये. SIP (mutual funds) ,PPF या gold इनमे आप Investment कर सकते है. 

how to save money in hindi financial habit
all images pixabay.com


Emergency Fund तैयार होना बोहोत जरूरी है

लाइफ में Emergency कभी भी और किसी भी स्वरूप में आ सकती है. इस लिए उन समस्याओं से लड़ने के “Emergency Fund” का तैयार होना बोहोत जरुरी होता है. विशेषज्ञ ऐसा कहते है की, आप की मासिक जरूरतों के हिसाब से जो राशि बनती है , वो राशि 6 महीनों के लिए आप के पास Emergency Fund के बतौर तैयार होनी चाहिए.

जैसे अगर मासिक जरूरतें 20,000 रुपये की है तो 6 महीनों के हिसाब से 20,000 * 6 = 1,20,000 रुपये बतौर Emergency Fund साइड में रखे होने चाहिए. ये राशि देखने में बड़ी लगे पर जब हम monthly Emergency Fund  का नियोजन करते है, तो इस राशि को जमा करने में आसानी होती है. हमें Emergency Fund की राशि 6 महीने के खर्च बराबर जमा करनी है पर 6 महीने में नहीं. और यही हमारा नियोजन अच्छा होना चाहिए. ताकि हम थोड़ी थोड़ी amount  Emergency Fund के लिए बाजु में रख सके.

ये amount आप ऐसी जगह या ऐसे बैंक अकाउंट में रखे जहां वो नजरो के परे रहे,ताकि हम उसे खर्च न करे. ऐसा करने से Emergency Fund तैयार करने में आसानी होगी. 


इन 5 वित्तीय आदतों (financial habits) को आज से ही अपनाये और भविष्य में होनेवाले नुकसान से बचे.

आशा करते है आर्थिक नुकसान टालने के लिए 5 वित्तीय आदतों की (Financial Habits for Good Financial Health) ये जानकारी आप को पसंद आयी होगी. इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे. 

FAQ

वित्तीय आदतें क्या है?

वित्तीय आदतें मतलब हमारी इनकम का सही नियोजन करने के लिए सोच विचार से अपनायी हुवी आदतें, जो हमें अनचाहे खर्चे से बचाये और भविष्य में हमारे वित्त (finance) को बढ़ाये. इन से जरुरत के समय हमारे पास पैसे बने रहते है. 

मेरे लिए कौन सी वित्तीय आदतें  (Financial  Habits) सही है? 

सब के लिए आमतौर पर इनकम से ज्यादा खर्च न करना, investment जितनी जल्दी हो सके शुरू करना और खर्च का बजट बनाना ये कॉमन है. 

मैं हाउसवाइफ हूँ और कमाती नहीं हूँ, फिर भी मुझे वित्तीय आदतों की जानकारी (information about finance management) क्यू होनी चाहिए? 

चाहे आप कमाई करे या नहीं पर घर के खर्च की जिम्मेदारी आप पर होती है. वित्तीय आदतों की अच्छी जानकारी के साथ आप अपने घर के खर्च का खयाल ठीक से रख पाएंगी. साथ ही कुछ savings भी कर पाएंगी. पैसों की सेविंग (saving)  करना भी एक तरह की कमाई ही है. 

Spread the love
सेल्फ केयर क्यों है जरुरी? 5 वित्तीय आदतें जिनके बिना होगा ढेर सारा नुकसान oats khane ke fayde in hindi ढेर सारा लहसुन कम मेहनत में कैसे छीले? how to wakeup early in morning hindi tips Effective Home Remedies for Under Eye Dark Circles