सब्जिया ज्यादा दिन स्टोर कैसे करे| How to Store Vegetables Fresh for Long Time

बाजार मे कभी कभी ढेरो ताजा ताजा सब्जियाँ देख के मन ललचा जाता है. और हम ढेरो सब्जियाँ खरीद के घर ले आते है. घर आने पे फ्रिज के सामने खड़े होके सोचते है की अब ये सारी सब्जिया फ्रिज मे कैसे बिठाये?

सब्जियाँ रोजमर्रा लगनेवाली एक चीज है,पर इनकी शेल्फ लाइफ बोहोत कम होती है खास कर हरे सब्जियों की. तो उन्हें २-३ दिन से ऊपर स्टोर करना एक दिक्कत सी लगने लगती है और सिर्फ हरी सब्जियाँ लेने के लिए तो बारिश के सिझन मे बार बार बाहर नहीं जा सकते. पर आप बिलकुल चिंता न करे, आज हम कुछ ऐसे तरीके लाये है जिसे सभी सब्जिया ज्यादा दिन तक अच्छे से स्टोर कर सकते है. 

तो आइये देखे, कैसे रखे लंबे समय तक सब्जियों को ताजा 

१) टमाटर का शेल्फ लाइफ कैसे बढ़ाये 

Tomato

टमाटर को फ्रिज मे ना रखे , ये रूम टेम्प्रेचर पे ही अच्छे रहते है. 

टमाटर लेते समय कुछ लाल पके हुवे और कुछ हरे आधे कच्चे टमाटर ले, ताकि जब तक आप पके हुवे लाल टमाटर यूज़ करे तब तक बाकि के टमाटर भी पक जाये और एकसाथ ख़राब होके उन्हें फेकना न पड़े. 

२) हरी सब्जियाँ कैसे स्टोर करे 

Coriander

मार्केट से लाने के बाद हरी सब्जियाँ जैसे पालक, मेथी, धनिया वगैरे अच्छे से साफ़ करे. उनके तने / डंठल तोड़कर पत्ते अलग कर ले और बिना धोये उन्हें कागज या newspaper मे लपेटकर स्टील या प्लास्टिक के हवाबंद डब्बे मे रखे. 

यदि आप इन्हे एक हफ्ते से ज्यादा स्टोर करना चाहती है तो बिच बिच में डब्बा खोलकर नमी पोछ ले और वापस बंद करके फ्रिज में रख दे. 

ये जानकारी आप nayeenaree.com पर पढ़ रहे है. 

३)  आलू ख़राब होने से कैसे बचाये 

Potatos

आलू को फ्रिज में न रखे. आलू को प्याज या लहसुन के साथ रखते हुवे ध्यान रखे की आलू को हवा अच्छे से मिलती रहे. प्याज की नमी के चलते आलू जल्दी ख़राब होने का खतरा रहता है. 

बीच बीच मे आलूओं को छाँटते रहे , ख़राब आलू निकाल दे, वरना बाकि के आलू भी जल्दी ख़राब होने का खतरा रहता है. 

४) बिन्स कैसे स्टोर करे 

French Beans

बिन्स को आप अच्छे से धोकर सुखाये और फिर उन्हें काटकर हवाबंद डब्बे मे फ्रिज में स्टोर करे. यदि आप को ४-५ दिन बाद बिन्स की सब्जी  बनानी हो , तो बिना काटे उन्हें पेपर मे अच्छे से लपेटे और प्लास्टिक बैग मे रखकर फ्रिज मे रख दे. 

५) हरी मिर्च ताजा रहने के लिए 

Green chilies

हरी मिर्च को स्टोर करते समय ये ध्यान रखना जरुरी है की उन्हें बिना धोये स्टोर करे और रखने से पहले उनकी ऊपर की डंडी जरुर निकाले

किसी हवाबंद डब्बे मे पेपर बिछा कर अगर आप ऐसे मिर्चे स्टोर करते हो, तो वो १५ दिन से ज्यादा अच्छे से टिकेगी. 

किसी भी सब्जी को जब आप ज्यादा  दिन के लिए स्टोर करना चाहते है, तब बीच बीच मे उसे एक बार चेक करे, उसमे से ख़राब सब्जी निकाल दे और अच्छे से डब्बे की नमी पोंछ ले. 

जिस पेपर मे सब्जी लपेट के रक्खी है, अगर वो नमी से गिला हो गया हो तो उसे चेंज करे और नया पेपर लगाए. इस तरह आप सब्जियों को ज्यादा समय तक फ्रेश और अच्छा रख सकते है. 

ये टिप्स अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले. 

रोचक जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट www.nayeenaree.com को नियमित विजिट करे. 

Spread the love
सेल्फ केयर क्यों है जरुरी? 5 वित्तीय आदतें जिनके बिना होगा ढेर सारा नुकसान oats khane ke fayde in hindi ढेर सारा लहसुन कम मेहनत में कैसे छीले? how to wakeup early in morning hindi tips Effective Home Remedies for Under Eye Dark Circles